Barabanki Road accident: CM Nitish ने की घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख रुपए मुआवजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar952252

Barabanki Road accident: CM Nitish ने की घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख रुपए मुआवजा

Bihar Samachar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए कहा, 'बाराबंकी में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

बाराबंकी हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख रुपए मुआवजा. (फाइल फोटो)

Patna: यूपी के बाराबंकी में हुए भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की जान चली गई. इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दुख जताते हुए गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने सहायता के तौर पर मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देने की भी घोषणा की है.  

इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए कहा, 'बाराबंकी में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'इस घटना में बिहार के 12 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता तथा घायलों के समुचित इलाज एवं उन्हें बिहार लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है.'

ये भी पढ़ें- Barabanki Road accident: ट्रक-डबल डेकर बस में भीषण टक्कर,18 की मौत, PM ने की मुआवजे की घोषणा

बता दें कि हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट कोतवाली इलाके का है. यहां रात करीब एक बजे कल्याणी नदी के पुल पर डबल डेकर बस एक्सल टूटने से खराब हो गई. इसी दौरान लखनऊ की ओर से जा रहे एक  तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि अधिकांश लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, इस दुर्घटना को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

 

Trending news