DG Shobha Ahotkar vs IPS Vikas Vaibhav: विकास वैभव बिहार के सबसे चर्चित आईपीएस में से एक हैं और साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर 'लेट्स इंस्पायर बिहार' मुहिम चलाते हैं. इसके साथ ही कई सामाजिक कार्यों से जुड़ें हुए हैं. आईपीएस विकास वैभव की ओर से जो ट्वीट किया गया उसका स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है,
Trending Photos
पटनाः DG Shobha Ahotkar vs IPS Vikas Vaibhav: बिहार में प्रशासनिक अफसरों की गालियां लगातार चर्चा में हैं. बीते दिनों गालीबाज IAS अफसर केके पाठक की गाली का वीडियो वायरल होने के बाद अब होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज डीजी शोभा अहोतकर चर्चा में हैं. उनके ऊपर आईपीएस विकास वैभव ने आरोप लगाया है. IPS ने ट्वीट करके कहा था कि मैं हर रोज डीजी मैडम से गालियां सुन रहा हूं. हालांकि डीजी शोभा अहोतकर पर गाली देने के आरोप वाला ये ट्वीट अब IPS के हैंडिल पर भी नहीं दिख रहा है, शायद इसे डिलीट कर दिया गया है, लेकिन इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है.
ये है वायरल ट्वीट
जानकारी के लिए बता दें कि विकास वैभव बिहार के सबसे चर्चित आईपीएस में से एक हैं और साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर 'लेट्स इंस्पायर बिहार' मुहिम चलाते हैं. इसके साथ ही कई सामाजिक कार्यों से जुड़ें हुए हैं. आईपीएस विकास वैभव की ओर से जो ट्वीट किया गया उसका स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है, उसमें लिखा है कि 'आईजी मुझे होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज दायित्व दिनांक 18.10.2022 को दिया गया था और तब से ही सभी नव यायित्वों के निर्वहन हेतु हरसंभव प्रयास कर रहा हूं, प्रतिदिन तब से आनवश्यक ही डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं. (रिकार्डेड) परंतु #यात्री_मन आज वास्तव में द्रवित है.'
IAS केके पाठक की वीडियो हुई थी वायरल
इससे पहले बिहार नें आइएएस केके पाठक भी अपनी गाली की वजह से चर्चा में आ चुके हैं. कुछ दिन पहले उनका गाली-गलौज करते हुए एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो के सामने आने के बाद बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था पर तो सवाल उठे ही थे, साथ ही सियासत में भी घमासान मच गया था. ये वीडियो मीटिंग के दौरान का ही था. इसके साथ ही कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए थे.