Bihar Chandra Grahan 2022 Live Updates: बिहार में चंद्रग्रहण के 9 घंटे पहले सूतक लग गया है. सूतक लगने के बाद मंदिरों में पूजा आदि बंद हो जाती है. मान्य समय के अनुसार ये सूतक सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर लगा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 08 नवंबर यानी आज शाम 5 बजकर 05 मिनट से शुरू होगा और शाम 06 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा. ये तकरीबन एक घंटे से अधिक रहेगा. इसे खग्रास चंद्रग्रहण कहते हैं.
Trending Photos
पटनाः Bihar Chandra Grahan 2022 Live Updates: आज चंद्रग्रहण है. कार्तिक पूर्णिमा के इस चंद्रग्रहण ने गंगा स्नान के समय को कम कर दिया है. सूतक काल से पहले-पहले गंगा स्नान किया गया था, अब चंद्रग्रहण के मोक्ष के बाद फिर से गंगा स्नान कर शुद्धि की जाएगी. बिहार में जहां-जहां गंगा नदी के घाट हैं, वहां भीड़ उमड़ी है. सुबह 9 बजे के बाद से चंद्रग्रहण का सूतक लग चुका है. सूतक लगने से मंदिरों के कपाट बंद हो गए हैं, शाम पांच बजे ग्रहण लगेगा. मंदिरों को शुद्धिकरण के बाद खोला जाएगा. बिहार-झारखंड में दिनभर जो भी होगा, यहां मिलेगा सबसे पहले अपडेट सिर्फ एक क्लिक के साथ, बने रहिए जी बिहार-झारखंड के साथ