Bihar Vaccination News: टीका एक्सप्रेस दूरदराज के गांवों तक जाएगा और लोगों को कोरोना का टीका लगाएगा.
Trending Photos
Patna: बिहार में कोरोना महामारी को मात देने के लिए राज्य सरकार ने 'मोबाइल वैक्सीन वैन' चलाने का निर्णय लिया है. इसका नाम ‘टीका एक्सप्रेस’ रखा गया है. जिसकी सेवा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.
वहीं, सभी जिलों के सिविल सर्जनों को टीका एक्सप्रेस शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है. निर्देश में कहा गया है कि टीका एक्सप्रेस दूरदराज के गांवों तक जाएगा और लोगों को कोरोना का टीका लगाएगा. टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण करने का निर्देश है.
ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ सकता है लॉकडाउन! CM Nitish जल्द लेंगे बड़ा फैसला
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के 700 वाहन टीका एक्सप्रेस के रूप में चलेंगे. इसमें एएनएम और फार्मासिस्ट की टीम रहेगी. एएनएम टीका देंगी, जबकि फार्मासिस्ट निबंधन इत्यादि का कार्य करेंगे. 45 से अधिक उम्र वालों का ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा और उन्हें वहीं वैक्सीन लगेगी. जिसके चलते टीका लेने के लिए लोगों को अब सरकारी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही सुबह 8 बजे से टीका एक्सप्रेस के जरिए लोगों को नि:शुल्क टीका लगाया जाएगा.
हर वाहन को प्रतिदिन 200 टीके दिए जाएंगे. ये एक्सप्रेस स्कूल, सामुदायिक भवन, पंचायत सरकार भवन हर जगह जाकर वैक्सीन लगाएंगे. सरकार द्वारा तय किया गया है कि 45 से अधिक उम्र के 3.19 करोड़ लोगों को टीका लगना है. इनमें 45 से 59 तक की उम्र के 2.12 करोड़ लोग हैं. वहीं, 60 से अधिक उम्र के 1.07 करोड़ लोग हैं.