Road Accident: बिहार के कटिहार में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है.
Trending Photos
कटिहार: बिहार के कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. पूरा मामला जिले के रौतारा थाना क्षेत्र गोविंदपुर का बताया जा रहा है. जहां एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रहे थे. रास्ते में उनकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. मृतक युवक 18 से 20 वर्ष की आयु वर्ग के थे और पूर्णिया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त पाई गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवकों की गति तेज थी और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक सीधे टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि युवकों को बचने का कोई मौका नहीं मिला. घटना की सूचना मिलते ही रौतारा थाना प्रभारी सोनू कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, कटिहार भेज दिया गया. पुलिस ने मृतकों की पहचान के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसकी मदद से परिजनों को सूचित किया गया.
तीनों युवकों पूर्णिया के रहने वाले हैं . परिजनों को जब हादसे की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है, लेकिन ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जाता. तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना इस तरह के हादसों का मुख्य कारण है.
इनपुट- रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!