Jharkhand Politics: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज, जीत के दावों के बीच वार पलटवार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2458511

Jharkhand Politics: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज, जीत के दावों के बीच वार पलटवार

Jharkhand Politics: झारखंड में विधानसभा चुनाव आने ही वाले है. जिसको लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने घोषणापत्र को लेकर मंथन कर रही है. 

Jharkhand Politics: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज, जीत के दावों के बीच वार पलटवार

रांचीः Jharkhand Politics: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बिसात बिछने लगी है. जीत की रणनीति बनाते हुए तमाम राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों और घोषणापत्र को लेकर चल रहे मंथन को अंतिम रूप देने लगे है. तो इसी बीच जयराम महतो की पार्टी ‘झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति’ यानी जेबीकेएसएस ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिए है. राजनीतिक दलों के बीच सियासी महासंग्राम में कौन देगा किसे मात. जीत के दावों के बीच जारी है वार पलटवार का दौर.

इस पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि संगठन के सबसे निचली इकाई को सबसे पहले हम दुरुस्त करते हैं और उस से हमारी तैयारी शुरू होती है. हम चूल्हा प्रमुख के माध्यम से लोगों के बीच जाने का काम कर रहे. इस सरकार की 5 साल के नाकामी को जनता के बीच मिल जाएंगे और यह 5 साल सिर्फ नाकामी नहीं बल्कि युवाओं के स्वर्णिम 5 साल को इन्होंने कमजोर किया है.

यह भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election 2024: जयराम महतो ने 6 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, JLKM उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने चुनावी तैयारी को लेकर बताया कि कांग्रेस पूरी तरह से आने वाले चुनाव को लेकर तैयारी मुकम्मल कर रही है. 2 अक्टूबर से कांग्रेस का चुनावी अभियान शुरू हो चुका है और आज से प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं. सभी वरीय नेताओं को चुनावी अभियान में लगा दिया गया है. हम जानते हैं कि जनता लोकतंत्र में सर्वोपरि होती है और हम जनता के बीच जाकर काम करेंगे.

वहीं इसको लेकर जेएमएम प्रवक्ता डॉ तनुज खतरी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 2019 में जो वादा किया था. उन सभी को पूरा करने का काम किया. उन सब संकल्प के माध्यम से हम जनता के बीच जा रहे हैं. हम सभी योजनाओं को लेकर चुनाव में जाएंगे और मजबूती के साथ और नए संकल्प के साथ चुनाव में जेएमएम आएगी और बीजेपी के पास आज कोई मुद्दा और नेट नहीं है. उसकी जड़ से उखाड़ के फेंकने का काम करेंगे.

इनपुट- धीरज ठाकुर, रांची

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news