Lalan Singh Speech: संविधान पर कांग्रेस को लताड़ते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि 100 चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली. उन्होंने आगे कहा कि जो संविधान के भक्षक हैं वह संविधान के रक्षक नहीं हो सकते.
Trending Photos
Lalan Singh Speech In Lok Sabha: लोकसभा में संविधान पर चर्चा करते हुए जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ऊर्फ ललन सिंह विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पार्टी को संविधान का भक्षक बताया. ललन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में राज किया, इस दौरान इन्होंने सैकड़ों बार संविधान की धज्जियां उड़ाई. जब मन हुआ संविधान में बदलाव कर दिया. यही कारण है कि आज संविधान ने उन्हें वहां बैठा दिया. ये संविधान को ऐसा इस्तेमाल करते थे. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि अरे आपको ज्ञान नहीं है जरा अपने पूर्वजों ने इस देश पर जो शासन किया है उनका भी इतिहास पढ़ लेती. हमारे यहां एक कहावत है, 100 चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने सबसे ज्यादा संविधान को तार-तार किया, वे लोग संविधान की रक्षा करने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस का नाम लिए बिना ललन सिंह ने कहा कि देश पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाले लोगों ने सैकड़ों बार संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इस अनुच्छेद का इस्तेमाल रात के अंधेरे में चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकारों को गिराने के लिए किया है. ललन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने दिन के उजाले में नहीं बल्कि रात के अंधेरे में हर बार संविधान की धज्जियां उड़ाईं. उन्होंने कहा कि इस देश में आपातकाल लगाने के लिए रात 12 बजे कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया और आपातकाल के प्रस्ताव पर दस्तखत कराया गया और रातों-रात देश में इमरजेंसी घोषित कर दी गई.
ये भी पढ़ें- 2,25,78,00,000 से अधिक पैसा अपनी छवि सुधारने के लिए...', CM नीतीश पर तेजस्वी का अटैक
बिहार की घटना का उदाहरण देते हुए ललन सिंह ने कहा कि फरवरी 2005 में नीतीश सरकार को गिराकर राष्ट्रपति शासन लगाने का वाकया तो अभूतपूर्व है. तब की मनमोहन सिंह की सरकार में एक ताकतवर मंत्री ने रात के अंधेरे में मनमोहन सिंह को धमकी दी कि राज्य विधान सभा को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाइए, नहीं तो सरकार गिरा देंगे. इसका नतीजा यह हुआ कि सुबह 4 बजे कैबिनेट की मीटंग बुलाई गई और रातों-रात प्रस्ताव पारित करके मॉस्को गए राष्ट्रपति को फैक्स भेजकर दस्तखत करवाया गया और जब सुर्योदय हुआ तो बिहार में राष्ट्रपति शासन लग चुका था.
ये भी पढ़ें- क्या CM नहीं बनना चाहते हैं चिराग पासवान? देखिए केंद्रीय मंत्री का जवाब
जेडीयू सांसद ने जातीय जनगणना पर अखिलेश यादव की पोल भी खोल दी. उन्होंने कहा कि जब इंडिया गठबंधन की मीटिंग में इस पर बात हो रही थी, तब उन्होंने मुंह पर टेप चिपका लिया था. मुंबई में जब INDIA अलायंस की मीटिंग थी तो नीतीश कुमार जी ने इस पर प्रस्ताव लाने की बात कही थी. तब अखिलेश यादव ने मुंह पर टेप चिपका ली थी और कुछ नहीं बोल सके थे. मैं उस दौरान वहीं था और पूरे मामले का गवाह हूं. ललन सिंह ने कहा कि जबतक नरेंद्र मोदी हैं, तब तक कोई भी संविधान से छेड़छाड़ नहीं कर सकता है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!