मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज करेंगे 28 करोड़ से निर्मित मेधा दूध प्लांट का उद्घाटन, दोपहर 1 बजे पहुचेंगे पलामू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1899478

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज करेंगे 28 करोड़ से निर्मित मेधा दूध प्लांट का उद्घाटन, दोपहर 1 बजे पहुचेंगे पलामू

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पलामू के डालटनगंज के गणके गांव में 28 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और मेधा डेयरी प्रबंधन ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज करेंगे 28 करोड़ से निर्मित मेधा दूध प्लांट का उद्घाटन, दोपहर 1 बजे पहुचेंगे पलामू

पलामूः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पलामू के डालटनगंज के गणके गांव में 28 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और मेधा डेयरी प्रबंधन ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है. बता दें कि यह राज्य का सातवा मेधा डेयरी प्लांट होगा. 

उद्घाटन कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डीसी शशिरंजन, एसपी रिष्मा रमेशन, डीडीसी रवि आनंद, एसडीएम राजेश साह, डीटीओ अनवर हुसैन, एनसीसी परितोष प्रियदर्शी, प्लांट के जीएम पवन मारवाह, जेएमएम जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा समेत अन्य गण्मान्य ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: स्वच्छता कार्यक्रम में हटाई गई सीएम की तस्वीर, झारखंड में बढ़ा सियासी बवाल

मेधा डेयरी प्लांट के जीएम पवन मारवाह ने बताया कि इस प्लांट में रोजाना 50 हजार लीटर दूध का खपत की क्षमता है, जिससे आस- पास के दुग्ध उत्पादक किसानों को काफी फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें- MS Dhoni New Look: माही के नए लुक ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, तस्वीर वायरल

बता दें कि पांच एकड़ की भूमि पर स्थापित मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट अत्याधुनिक तकनीक से युक्त है. वर्तमान में यहां दूध की पैकेजिंग की जाएगी. हालांकि भविष्य में दही, पनीर, लस्सी, पेड़ा, राबड़ी आदि चीजे भी तैयार की जाएगी. प्रदेश में पूर्व से रांची, देवघर, कोडरमा, लातेहार, सारठ और साहिबगंज में मिस्क प्रोसेस्ंग प्लांट कार्यशील है. 
इनपुट-श्रवण कुमार सोनी

यह भी पढ़ें- Durga Puja 2023: डीजे पर बैन, निर्धारित रूट से ही होगा विसर्जन..; 'दुर्गा पूजा' के लिए गाइडलाइन जारी

यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना कराके हिट विकेट हुए नीतीश-तेजस्वी! सुशील मोदी ने कर दी बड़ी मांग

Trending news