झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम कैसे आए शिकंजे में, कब-कब क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2252352

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम कैसे आए शिकंजे में, कब-कब क्या हुआ?

Alamgir Alam Jharkhand News: आलमगीर आलम केस में ईडी की टीम ने पहले पीएस के नौकर के घर छापेमारी कर 32.20 करोड़ रुपये नकद बरामद किया. फिर पीएस और नौकर को धर दबोचा. उसके बाद मंत्री आलमगीर आलम का नंबर आया. 

आलमगीर आलम, झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री (File Photo)

Alamgir Alam Case: 6 मई को पहले पीएस के नौकर के घर से 32.20 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद से ही आलमगीर आलम पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. पहले नौकर गिरफ्तार हुआ. उसके बाद पीएस गिरफ्तार हुआ. अगला नंबर आलमगीर आलम का था और ईडी ने नौकर के घर से कैश बरामदगी के ठीक 9वें दिन आलमगीर को गिरफ्तार कर लिया. आलमगीर आलम को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया. आज शुक्रवार से ही आलमगीर आलम का रिमांड शुरू हुआ है. वहीं, मेडिकल कराने के बाद ईडी ने आलमगीर आलम से पूछताछ शुरू कर दी है. आइए जानते हैं, आलमगीर आलम के केस में कब-कब क्या-क्या हुआ?

  1. 05 मई: ईडी ने आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल समेत नाै ठिकानों पर छापेमारी की.
  2. 05 मई: संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम और मुन्ना सिंह के ठिकाने से 35.23 करोड़ रुपये बरामद
  3. 5 मई: संजीव लाल और जहांगीर आलम को ईडी ने देर रात गिरफ्तार किया.
  4. 6 मई: ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर आलम को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया.
  5. 7 मई: संजीव लाल को अपने साथ लेकर ईडी की टीम झारखंड मंत्रालय स्थित ग्रामीण विकास विभाग पहुंची.
  6. 7 मई: संजीव लाल के चैंबर से दो लाख रुपये ईडी ने बरामद किया.
  7. 9 मई: संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से ईडी ने पूछताछ की.
  8. 12 मई: ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को समन भेजकर पूछताछ के लिए 14 मई को बुलाया.
  9. 14 मई: ईडी ने आलमगीर आलम से 9 घंटे तक की पूछताछ.
  10. 15 मई: 6 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया.
  11. 15 मई: आलमगीर आलम को गिरफ्तार किए जाने के बाद इडी के दफ्तर में कटी उनकी रात
  12. 16 मई: पीएमएलए की विशेष कोर्ट के समक्ष आलमगीर आलम को पेश किया गया. कोर्ट ने 6 दिनों के लिए ईडी रिमांड किया मंजूर.
  13. 16 मई: रिमांड शुरू होने से पहले आलमगीर आलम को भेजा गया न्यायिक हिरासत में. जेल में कटी आलमगीर आलम की रात.
  14. 17 मई: रिमांड पर लेकर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पहुंचे ईडी के दफ्तर, पूछताछ शुरू.

 

Trending news