कोरोना के ऑकड़ो ने लगाई आवाजाही पर रोक! लोगों ने किया सेल्फ लॉकडाउन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar887339

कोरोना के ऑकड़ो ने लगाई आवाजाही पर रोक! लोगों ने किया सेल्फ लॉकडाउन

Jharkhand Samachar: सरकार के घटक दलों की ओर से लॉकडाउन की मांग उठा रही है. 

 

कोरोना के ऑकड़ो ने लगाई आवाजाही पर रोक! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ranchi: झारखंड में कोरोना (Corona) की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है. लगातार आखिरी रिकॉर्ड टूटते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोग अब खुद से जागरूक हो रहे हैं. एक तरफ यहां सेल्फ लॉकडाउन हो रहा है. वहीं, सड़क पर लोग कम नजर आने लगे हैं. यहां अल्बर्ट एक्का चौक पर सबसे अधिक लोग देखे जाते है. लेकिन आजकल यहां अब गिने चुने लोग ही नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बीच सरकार भी महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है.

ये भी पढ़ेंः झारखंड में लगेगा लॉकडाउन! राजनीतिक दलों ने की मांग, कर्मचारियों ने किया यह काम

वहीं, झारखंड सरकार संक्रमण को देखते हुए जिले में सख्ती बढ़ा सकती है. रांची, पूर्वी सिंहभूम ,धनबाद, बोकारो, कोडरमा ,सरायकेला, हजारीबाग समेत जिले यहां संक्रमण ज्यादा है. सरकार अगले एक-दो दिनों में इस पर फैसला ले सकती है और सख्ती बढ़ा सकती है. इसमें यहां आवश्यक सेवाओं को छोड़ दुकानों को बंद रखने से लेकर लोगों की आवाजाही पर रोक लग सकती है. साथ हीं, पिछले दिनों सर्वदलीय बैठक के अलावा सरकार के घटक दलों की ओर से लॉकडाउन की मांग उठा रही है. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने रविवार को फैसला लेने को संकेत दिए थे. 

ये भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना से 50 और मरीजों की मौत, 3992 नए मामले आए

बता दें कि  झारखंड में एक्टिव मरीज 30,000 के पार हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 46 लोगों की मौत हुई है. वहीं, झारखंड में सोमवार को 4,290 कोरोना संक्रमित मिलें है.  इनमें 1404 केवल रांची के हैं ,1,777 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30,477 पहुंच चुकी है. सोमवार को राज्य में 46 मरीज की मौत हुई है. इसमें रांची के 14 ,पूर्वी सिंहभूम के 10, बोकारो ,धनबाद ,कोडरमा व लोहरदगा के 3-3 , चतरा, गढ़वा, पश्चिमी सिंहभूम के 2- 2 गोड्डा गुमला लातेहार के एक-एक मरीज शामिल है. 

वहीं, सोमवार को रांची में 1,404 संक्रमित मिले है. इसमें  पूर्वी सिंहभूम 1,639 , हजारीबाग में 237, कोडरमा में 230, बोकारो में 188 ,साहिबगंज में 153, धनबाद में 149 रामगढ़ में 145 संक्रमित मिले है. इसके साथ ही झारखंड़ में कुल 1,67,235 पॉजिटिव मामलें है.

Trending news