Bihar News: बिहार के सारण में डोरीगंज थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिस अधिकारियों को बालू माफियाओं से मिलकर अवैध वसूली करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
Trending Photos
सारण: सारण पुलिस अधीक्षक ने बालू माफियाओं के साथ मिलीभगत करने वाले डोरीगंज थानाध्यक्ष के साथ 6 पुलिस पदाधिकारी को एक साथ निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही अन्य 12 को लाइन हाजिर किया है. इस संबंध में एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया के डोरीगंज बालू माफियाओं का अड्डा बना हुआ था. जहां से पासिंग गैंग अवैध रूप से पुलिस की मिलीभगत से कारोबार में सम्मिलित थे. इस मामले की शिकायत के बाद इस घटना के जांच के निर्देश एसपी कुमार आशीष ने एसडीपीओ सदर को दिया था. जांच रिपोर्ट के बाद डोरीगंज थाना के थानाध्यक्ष के साथ सभी पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
सारण जिला के डोरीगंज थानान्तर्गत अवैध बालू लदे वाहनों से वसूली कर परिचालन किए जाने के संबंध में प्राप्त सूचना की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 से कराई गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 द्वारा अपने प्रतिवेदन में लगाए गए आरोपों की पुष्टि करते हुए पासिंग गिरोह के साथ मिलकर डोरीगंज थाना के पदाधिकारी/कर्मी द्वारा अवैध बालू लदे वाहनों से वसूली करवाने एवं कई वाहनों को पकड़कर वसूली उपरांत छोड़ देने का जिक्र अपने प्रतिवेदन में करते हुए दोषी पदाधिकारियों के संबंध में अंकित किया गया है.
इस जांच के आलोक में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा डोरीगंज थाना थानाध्यक्ष राहुल रंजन सहित तेज नारायण सिंह, अजेस कुमार सिंह, श्रृजन मिश्रा, दीनदयाल राय, प्रभंजन कुमार, चौकीदार सुमन मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. साथ ही डोरीगंज थाना के शेष 12 पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस केन्द्र वापस किया गया है एवं उपरोक्त सभी 18 पुलिस पदाधिकारियों से 07 दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है.
इसके अलावे डोरीगंज थाना में प्रतिनियुक्त सभी सिपाही एवं अन्य कर्मियों को स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जा रही है. डोरीगंज थाना के नए प्रभारी के रूप में तरैया थाना के प्रवेश कुमार को थाना अध्यक्ष, पुलिस केंद्र के मनीष कुमार , बेबी कुमारी को डोरीगंज थाना की महिला हेल्प डेस्क प्रभारी अनुसंधान और अनुसंधान इकाई के प्रमुख पुलिस केंद्र के मुन्ना कुमार को बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बालू माफियाओं के साथ मिलकर कई गाड़ियों को पकड़ कर वसूली कर कर छोड़ने वाले डोरीगंज के थाना अध्यक्ष राहुल रंजन राहुल रंजन सहित 6 अधिकारियों को निलंबित किया गया है और शेष 12 पदाधिकारी को पुलिस केंद्र वापस करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई और स्पष्टीकरण की मांग की गई है.
इनपुट- राकेश कुमार सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!