बर्ड फ्लू (Bird Flu) के खतरे को देखते हुए कर्नाटक (Karnataka) ने केरल (kerala) से सटी अपनी सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है. कर्नाटक के चार जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: करीब 6 से ज्यादा राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामले सामने आने के बाद राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं. वहीं केंद्र सरकार ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक कंट्रोल रूम (Control Room) बनाया है, जिससे हर राज्य के संपर्क में रहा जा सके.
कोरोना संकट (Coronavirus Crisis) के बीच देश में सामने आ रहे बर्ड फ्लू के मामले डरा रहे हैं. मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां सैकड़ों की संख्या में कौवे मर गए हैं और उनमें ये वायरस (Virus) मिला है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने हालात को देखते हुए इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.
राज्य में पॉल्ट्री फॉर्म में पक्षियों के सैंपल लिए जाएंगे, इसके लिए जल्द ही राज्य सरकार निर्देश जारी करेगी.
CM chaired a high-level meeting to review the bird flu situation. Instructions to monitor the entire situation at a district level have been issued & random checks on birds at poultry farms across districts to detect virus will be conducted: Madhya Pradesh minister Vishvas Sarang https://t.co/p6dObvZ7Q0 pic.twitter.com/T0Divbpd74
— ANI (@ANI) January 6, 2021
केंद्र सरकार ने भी राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि होने के बाद दिल्ली में एक कंट्रोल रूम (Control Room) बनाया है, जिसके जरिए देश में आ रहे ऐसे मामलों पर नजर रखी जा सके.
After confirmation of bird flu in Rajasthan, Madhya Pradesh, Himachal Pradesh & Kerala, Dept of Animal Husbandry & Dairying, GoI has set up a control room in New Delhi to take stock on a daily basis of preventive & control measures undertaken by State authorities: Govt of India
— ANI (@ANI) January 6, 2021
बर्ड फ्लू (Bird Flu) के खतरे को देखते हुए कर्नाटक ने केरल से सटी अपनी सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है. कर्नाटक के चार जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. केरल ने भी प्रभावित इलाकों में पक्षियों को मारने के आदेश दिए हैं.
भारत में अबतक मध्य प्रदेश, राजस्थान, इंदौर, केरल और गुजरात समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामले सामने आए हैं. करीब दस राज्यों ने अपने यहां अलर्ट जारी कर दिया है.
Bird Flu की बीमारी Avian Influenza वायरस H5N1 की वजह से होती है. ये वायरस पक्षियों से मनुष्यों तक पहुंचता है. World Health Organization के अनुसार Bird Flu का इंफेक्शन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचना मुश्किल है. लेकिन ये वायरस जानलेवा है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की मृत्यु दर 60 प्रतिशत है.
पूरी दुनिया में एक साल के भीतर कोरोना वायरस से 18 लाख 64 हजार लोगों की मृत्यु हुई और इस वक्त कोरोना की मृत्यु दर 3% है, जबकि Bird Flu से संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर 60% है. इसका मतलब ये है कि कोरोना वायरस के मुकाबले Bird Flu इंसानों के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक है. Bird Flu से मरीजों की मृत्यु दर कोरोना के मुकाबले 20 गुना ज्यादा है.