Mukul Roy की TMC में हुई वापसी, बोले- बाद में बताऊंगा 'घर वापसी' का कारण
Advertisement
trendingNow1918407

Mukul Roy की TMC में हुई वापसी, बोले- बाद में बताऊंगा 'घर वापसी' का कारण

मुकुल रॉय ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर एक बार फिर TMC ज्वाइन कर ली है. इस दौरान मुकुल रॉय ने कहा कि पुरानी पार्टी में आकर अच्छा लगा.

Mukul Roy की TMC में हुई वापसी, बोले- बाद में बताऊंगा 'घर वापसी' का कारण

कोलकाता: मुकुल रॉय (Mukul Roy) भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर एक बार फिर तृणमुल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए हैं. शुक्रवार दोपहर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मुकुल रॉय हमारा बेटा है, वह घर लौट आया है.

'बाद में बताऊंगा घर वापसी का कारण'

वहीं मुकुल रॉय ने कहा कि, 'मुझे खुशी है कि मैं पुरानी पार्टी में वापस आ गया हूं. बंगाल अपनी स्थिति में लौटना चाहता है, और हम इसका नेतृत्व करेंगे.' इस दौरान रॉय ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि, 'बंगाल में जो स्थिति है, बीजेपी में कोई नहीं रहेगा.' हालांकि जब ज़ी मीडिया संवाददाता पूजा मेहता ने मुकुल रॉय से 4 साल बाद दोबारा टीएमसी ज्वाइन करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि, 'मैं बाद में अपनी घर वापसी का कारण बताऊंगा.'

ये भी पढ़ें:- जितिन प्रसाद के बाद पायलट की बीजेपी में जाने की अटकलें, सचिन ने दी सफाई

'गद्दारों के लिए TMC में दोबारा जगह नहीं'

इससे पहले बुधवार को टीएमसी के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने मुकुल रॉय के पार्टी में वापस लौटने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था, 'मुकुल रॉय भले ही टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गए लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा.' हालांकि शुक्रवार को रॉय के टीएमसी ज्वाइन करने का औपचारिक ऐलान हो गया है. लेकिन ममता बनर्जी ने यह साफ कर दिया कि गद्दारों को पार्टी में दोबारा जगह नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में जल्द होगा अनलॉक-3 का ऐलान, जिम-सिनेमा हॉल समेत इन्हें मिल सकती है छूट

VIDEO

2017 में तोड़ा था TMC से नाता

गौरतलब है कि मुकुल रॉय साल 2017 में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, और इस साल राज्य में हुए विधान सभा चुनाव से पहले टीएमसी के कई नेताओं को बीजेपी में शामिल कराने में उनकी अहम भूमिका बताई जा रही थी. लेकिन चुनाव के बाद से मुकुल रॉय के बीजेपी से ‘मोहभंग’ की खबरें सामने आई थीं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुकुल रॉय और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए तो लंबे वक्त तक बीजेपी नेताओं ने उनकी खोज-खबर नहीं ली. लेकिन बाद में जब ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी उन्हें मिलने पहुंचे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुकुल रॉय से फोन पर बात की. हालांकि उस वक्त रॉय ने ट्वीट का इन खबरों को खारिज किया था और खुद को बीजेपी का सिपाही बताया था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news