बीजेपी सांसद ने बताया TMC के 'खेला होबे' का मतलब, अब दिया 'विकास होबे' का नारा
Advertisement
trendingNow11032946

बीजेपी सांसद ने बताया TMC के 'खेला होबे' का मतलब, अब दिया 'विकास होबे' का नारा

त्रिपुरा निकाय चुनावों में टीएमसी ने राज्य में पूरा जोर लगा दिया है. लेकिन बीजेपी इस चुनौती का सामने करने के लिए तैयार है और पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी पर पलटवार करते हुए कहा कि त्रिपुरा में इस बार 'विकास होबे' के नारे के साथ बीजेपी आगे बढ़ेगी.

बीजेपी सांसद ने टीएमसी पर साधा निशाना

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सत्ता पर लगातार तीसरी बार काबिज होने के बाद अब टीएमसी अन्य राज्यों में अपने पैर फैला रही है. इस कड़ी में त्रिपुरा निकाय चुनावों में पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है. लेकिन बीजेपी इस चुनौती का सामने करने के लिए तैयार है और पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी पर पलटवार करते हुए कहा कि त्रिपुरा में इस बार 'विकास होबे' के नारे के साथ बीजेपी आगे बढ़ेगी.

  1. त्रिपुरा बना नया सियासी अखाड़ा
  2. बीजेपी और टीएमसी में जारी जंग
  3. सायाली घोष की गिरफ्तारी पर बवाल

'खेला होबे नहीं, विकास होबे'

बंगाल से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बंगाल में अगर 'खेला होबे' का मतलब 60 कार्यकर्ताओं की हत्या, एक लाख कामगारों का माइग्रेशन, गैंगरेप और महिलाओं के खिलाफ हिंसा है तो ऐसा खेला अब त्रिपुरा में नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हम त्रिपुरा में 'विकास होबे' चाहते हैं. 

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में 'खेला होबे' टीएमसी का पॉपुलर स्लोगन बन गया था और पार्टी की ओर से इस नारे के साथ एक कैंपेन सॉन्ग भी तैयार किया गया था. हालांकि बीजेपी पहले से इस नारे को लेकर टीएमसी पर निशाना साधती रही है. 

बीते दिन त्रिपुरा पुलिस ने टीएमसी नेता सायानी घोष को हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया था, जब उन्होंने शनिवार रात ‘खेला होबे’ के नारे लगा कर राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की एक बैठक में हंगामा कर दिया था. इस कदम के बाद टीएमसी भड़क गई और गृह मंत्रालय के सामने प्रदर्शन किया. सोमवार के पार्टी के नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर त्रिपुरा में टीएमसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठाया.

सायाली घोष की गिरफ्तारी पर बवाल

पार्टी नेता सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि त्रिपुरा में पार्टी की युवा नेता सायानी घोष की गिरफ्तारी के खिलाफ भी हमने विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा दिल्ली रवाना होने से पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली यात्रा के दौरान, मैं प्रधानमंत्री से मिलूंगी. राज्य से संबंधित विभिन्न मामलों के अलावा, मैं बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के साथ-साथ त्रिपुरा हिंसा से संबंधित मुद्दों को भी उठाऊंगी.

ये भी पढ़ें: पंजाब में CM केजरीवाल का बड़ा चुनावी वादा, हर महिला को प्रति माह मिलेंगे 1000 रुपये

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने त्रिपुरा पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि किसी भी राजनीतिक दल को शांतिपूर्ण तरीके से प्रचार करने के लिए कानून के मुताबिक अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने से नहीं रोका जाना चाहिए. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news