जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को बताया गैर जिम्मेदार नेता, ट्विटर से अकाउंट बंद करने की मांग
Advertisement
trendingNow1967118

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को बताया गैर जिम्मेदार नेता, ट्विटर से अकाउंट बंद करने की मांग

ट्विटर ने इस हरकत के बाद राहुल गांधी का अकाउंट अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया था जिसके बाद कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर सरकार के दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया था. राहुल ने कहा कि कंपनी भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रही है.

जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राजधानी के कैंट इलाके में रेप का शिकार दलित लड़की के परिवार की पहचान सार्वजनिक करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जमकर आलोचना हो रही है. ट्विटर ने भी इस मामले में परिवार की फोटो ट्वीट करने के बाद राहुल के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था. अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इस हरकत के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

  1. जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर निशाना
  2. कांग्रेस नेता का ट्विटर बंद करने की मांग
  3. 'जनता बंद कर चुकी राहुल का अकाउंट'

पीड़िता के परिवार से ली सहमति?  

राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट भले ही अब बहाल हो गया है. लेकिन जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को इस रवैये को गैर जिम्मेदाराना बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संवेदनहीनता का परिचय दिया था. लेकिन राहुल गांधी के साथ उनके कांग्रेसी फॉलोअर ने भी ऐसा किया था. हालांकि इस मामले में राहुल गांधी ओर से ट्विटर को बताया गया कि उनके परिवार की सहमति के बाद ही सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया गया था.

fallback

नड्डा ने कहा कि आज फिर से मीडिया में पीड़िता के परिवार का बयान आया है कि राहुल गांधी को इसके लिए कतई मंजूरी नहीं दी गई थी. बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि देश का कोई जिम्मेदार नेता इस तरह की हरकत नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि रेप जैसे जघन्य अपराध के बाद जिस तरह की संवेदनहीनता का परिचय दिया गया, ये किसी भी तरीके से ठीक नहीं है. 

ट्विटर अकाउंट बंद करने की मांग

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि पीड़िता के परिवार के तरफ से जो बयान आया है उसके बाद हम चाहते है कि राहुल गांधी का ट्विटर फिर से ब्लॉक किया जाए. इसके अलावा ममता सरकार पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को जनआशीर्वाद यात्रा निकालने से रोका जा रहा है. वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया जा रहा है. ममता बनर्जी को इसका जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: TMC में शामिल पूर्व MP ने ममता बनर्जी को बताया आदर्श, नहीं बताई कांग्रेस छोड़ने की वजह

उधर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी भरोसा खो चुके हैं क्योंकि वह लगातार झूठ बोलते रहते हैं. पात्रा ने कहा कि पब्लिक उनका अकाउंट पहले ही बंद कर चुकी है और अब ट्विटर को भी उनका अकाउंट बंद कर देना चाहिए. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news