Trending Photos
Protest Against Unemployment: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. राज्य में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनकी सरकार घिरती नजर आ रही है.
युवा मोर्चा ने लगाए गंभीर आरोप
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल के आधिकारिक आवास का घेराव करना है. इससे पहले भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के हर विभाग में 'माफिया राज' होने का आरोप लगाते हुए कहा था, 'छत्तीसगढ़ के इतिहास में भ्रष्ट और असंवेदनशील भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ यह सबसे बड़ा आंदोलन है. इस सरकार के हर विभाग, हर मंत्रालय में 'माफिया राज' है.'
युवा मोर्चा द्वारा आयोजित आंदोलन में भाग लेने के लिए लाखों युवा रायपुर पहुंचे हैं.
बेरोजगारी के मुद्दे पर घिर रही है बघेल सरकार
इस पूरे प्रदर्शन की जानकारी देते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं.'
सूर्या ने सीएम को लेकर कही ये बात
तेजस्वी सूर्या ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा, 'भूपेश जी आपका समय समाप्त हो गया है. अपना बैग पैक करें और अपना घर छोड़ दें. छत्तीसगढ़ के युवाओं ने आपकी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है.'
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर