West Bengal Assembly Election के लिए BJP ने जारी की 57 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, ममता के खिलाफ शुवेंदु को टिकट
Advertisement
trendingNow1860964

West Bengal Assembly Election के लिए BJP ने जारी की 57 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, ममता के खिलाफ शुवेंदु को टिकट

भाजपा महासचिव अरूण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पश्चिम बंगाल विधान सभा की 57 सीटों पर BJP उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें शुवेंदु अधिकारी के अलावा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा, पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष का नाम भी शामिल है.

West Bengal Assembly Election के लिए BJP ने जारी की 57 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, ममता के खिलाफ शुवेंदु को टिकट

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 57 सीटों पर कैंडिडेट्स की लिस्ट शनिवार को जारी कर दी है. नंदीग्राम सीट से शुवेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है, जबकि मोइना से अशोक डिंडा चुनाव लड़ेंगे.

यहां देखें पूरी लिस्ट:-

बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होने हैं. लेकिन अभी बीजेपी ने पहले दो चरणों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. सिंह ने बताया कि पार्टी ने एक सीट अपने सहयोगी दल एजेएसयू को भी दी है. उन्होंने कहा कि बंगाल में 'जंगल राज' की स्थिति है और वोटर्स ने तृणमूल कांग्रेस को हराकर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, जिसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

नंदीग्राम सीट पर 'दीदी' बनाम 'दादा'

नंदीग्राम को ममता बनर्जी (दीदी) के करीबी रहे और अब भाजपा में शामिल हो चुके शुवेंदु अधिकारी (दादा) का गढ़ माना जाता है. यहां 70% हिंदू हैं, जबकि 30% मुस्लिम आबादी है. वहीं अगर कुल वोटर की बात करें तो यहां 2,13,000 वोटर में 1 लाख 51 हजार हिंदू वोटर हैं और 62 हजार मुस्लिम वोटर हैं. 2016 में टीएमसी में रहते हुए शुवेंदु ने यहीं से चुनाव जीता था और टीएमसी के लिए चुनावी जमीन तैयार की थी. लेकिन इस बार वो टीएमसी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और ये लड़ाई शुवेंदु बनाम ममता की होगी. 

ये भी पढ़ें:- क्या 'घमंडी' हो गई हैं बिग बॉस विनर Rubina Dilaik? लोगों ने किया ट्रोल

8 फेज में होगा पश्चिम बंगाल का चुनाव

पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021) की 294 विधान सभा सीटों पर 8 चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण- 27 मार्च, दूसरा चरण- 1 अप्रैल, तीसरा चरण- 6 अप्रैल, चौथा चरण- 10 अप्रैल, पांचवा चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल और आठवां चरण- 29 अप्रैल को होगा. इस दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारी विवेक दुबे और एम. के. दास को ऑब्जर्वर बनाया गया है. पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे, जबकि इस बार 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे. 2 मई को रिजल्ट आएगा.

LIVE TV

ये भी देखे

Trending news