UP: MBBS स्‍टूडेंट्स को 10 साल करनी होगी सरकारी जॉब, नहीं तो देने होंगे 1 करोड़
Advertisement
trendingNow11129761

UP: MBBS स्‍टूडेंट्स को 10 साल करनी होगी सरकारी जॉब, नहीं तो देने होंगे 1 करोड़

Neet PG Counselling Mop Up Round: शासन की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि नीट पीजी मॉपअप राउंड में हिस्सा लेने वाले एमबीबीएस डॉक्टरों को स्नातकोत्तर कोर्स पूरा होने के बाद पूर्ववर्ती अस्पताल में ही कार्यभार ग्रहण करना होगा. 

सांकेतिक तस्वीर

विशाल सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कार्यरत एमबीबीएस (MBBS) चिकित्सकों को नीट पीजी मॉपअप राउंड काउंसलिंग (Neet PG Counselling Mop Up Round) में भारांक दिया जाएगा. इसके तहत उन्हें बॉन्ड भरना होगा. पीजी करने के बाद उन्हें10 साल तक सरकारी चिकित्सालयों में सेवा देनी होगी. ऐसा नहीं करने पर एक करोड़ की धनराशि प्रदेश सरकार को चुकानी होगी. इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. 

  1. डॉक्टरों के लिए अहम निर्देश
  2. यूपी में जारी हुआ ये आदेश
  3. 10 साल सरकारी अस्पताल में सेवा या देने होंगे एक करोड़ 

तत्काल सूचना देने के निर्देश

मॉपअप राउंड में हिस्सा लेने वाले चिकित्सकों से उनके सरकारी अस्पताल में कार्यरत होने संबंधित विवरण मांगा गया है. इस संबंध में सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों, चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश जारी किया है कि निर्धारित प्रारूप में चिकित्सकों से संबंधित सूचना तत्काल भेजें.

ये भी पढ़ें- क्या कपिल सिब्बल ने गांधी परिवार से पीछे हटने को कह कर लांघी सीमा रेखा?

इस तरह होगा अमल

शासन की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि नीट पीजी मॉपअप राउंड में हिस्सा लेने वाले एमबीबीएस डॉक्टरों को स्नातकोत्तर कोर्स पूरा होने के बाद पूर्ववर्ती अस्पताल में ही कार्यभार ग्रहण करना होगा. पढ़ाई (Study) की अवधि को सेवा अवधि (Service Period) माना जाएगा और विभाग द्वारा बॉन्ड भराया जाएगा. इसके तहत कोर्स पूरा होने के बाद 10 वर्ष की सेवा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अस्पतालों में देनी होगी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news