BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सीमा में घुसकर कर रहा था जासूसी
Advertisement
trendingNow1698670

BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सीमा में घुसकर कर रहा था जासूसी

सुबह करीब 5 बजकर 10 मिनट पर सीमा चौकी पंसार के क्षेत्र में आसमान में एक ड्रोन को मंडराते देखा.

पाकिस्तानी जासूसी ड्रोन.

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया.

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के एक गश्ती दल ने सुबह करीब 5 बजकर 10 मिनट पर सीमा चौकी पंसार के क्षेत्र में आसमान में एक ड्रोन को मंडराते देखा. फिर बीएसएफ जवानों ने 9 गोलियां चलाकर ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में 250 मीटर अंदर की ओर मार गिराया.

बीएसएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे गए हैं और मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें- वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने भरी हुंकार, बोले - LAC पर चीन की हरकत स्वीकार नहीं

बता दें कि कठुआ सीमा पर ड्रोन का इस्तेमाल करके पाकिस्तान की एजेंसियों द्वारा सीमा पार से हथियार गिराने का एक और प्रयास को विफल कर दिया गया. पाकिस्तान ड्रोन पर लदे सामान की तलाशी में हथियार और गोला-बारूद को बरामद किया गया है.

एक अधिकारी ने कहा, 'इस सामान में एक एम-4 यूएस मेड राइफल, दो मैगजीन और 60 राउंड के साथ सात ग्रेनेड बरामद हुए. यह डिलीवरी एक अली भाई के लिए थी क्योंकि पैकेट उसका नाम लिखा था.'

उन्होंने बताया कि ड्रोन का ब्लेड 8 फीट चौड़ा है और ऐसा लगता है कि कठुआ सेक्टर में पनेसर पोस्ट के सामने पाकिस्तानी पोस्ट द्वारा कंट्रोल किया जा रहा था.

बता दें कि पहले भी जब टोल प्लाजा नगरोटा में एक मुठभेड़ हुई थी, उसमें पाकिस्तान से घुसपैठ के बाद मारे गए जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों के पास जो हथियार मिले थे, वो भी ऐसे ही हाई टेक हथियार थे.

(इनपुट- खालिद हुसैन)

ये वीडियो भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news