Security: आतंकवादियों से निपटने के लिए CRPF का बड़ा फैसला, गृह मंत्रालय से जल्द मिलेगी मंजूरी
Advertisement
trendingNow11193651

Security: आतंकवादियों से निपटने के लिए CRPF का बड़ा फैसला, गृह मंत्रालय से जल्द मिलेगी मंजूरी

CRPF Security: जिस तरह जम्मू कश्मीर (J&K) में आतंकी संगठन CRPF को निशाना बना रहे हैं उसे देखते हुए जरूरी है कि सभी जवानों को आधुनिक हथियारों के साथ अब BPV भी मुहैया कराए जाएं. अधिकारियों को उम्मीद है कि जिस प्रस्ताव को गृह मंत्रालय (MHA) भेजा गया है उसे जल्द मंजूरी मिल जाएगी.

Security: आतंकवादियों से निपटने के लिए CRPF का बड़ा फैसला, गृह मंत्रालय से जल्द मिलेगी मंजूरी

CRPF Security decision: वीआईपी सिक्योरिटी से लेकर आतंकियों के खिलाफ कारगर ऑपेरशन चलाने के लिए सीआरपीएफ (CRPF) ने एक बड़ा फैसला किया है. माना जा रहा है कि इस फैसले के अमल में आने के बाद ये खास फोर्स जहां अपने जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेगी वहीं जिन वीआईपी (VIP) लोगों को सीआरपीएफ सुरक्षा देती है उसे और अभेद बनाया जा सकेगा. सस्पेंस खत्म करते हुए बता दें कि सीआरपीएफ अब बड़ी संख्या में नई बुलेट प्रूफ गाड़ियां खरीदने जा रही है.

गृह मंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार

जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकियों से लोहा लेने के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों यानी रेड बेल्ट में नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभाल रही केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) अब अपने काफिले में बुलेट प्रोटेक्शन व्हीकल्स की संख्या को बढ़ाने का फैसला ले चुकी है. सूत्रों के मुताबिक CRPF ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से बड़ी बुलेट प्रूफ गाड़ियों को खरीदने का प्रस्ताव भेजा है. जिसे जल्द ही केंद्र सरकार की मंजूरी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- Rashtrapati Chunav: क्या देश को मिलने जा रहा पहला आदिवासी राष्ट्रपति. चर्चा में हैं ये नाम

इस तरह होगा BRW का बंटवारा

जानकारों के मुताबिक इनमें से कुछ बुलेट प्रूफ गाड़ियों को CRPF के वीआईपी प्रोटेक्शन में भी इस्तेमाल किया जाएगा. देखा जाए तो अभी CRPF गांधी परिवार से लेकर खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में तैनात है. इनमें से कई वीआईपी (VIP) ऐसे हैं जिन की सुरक्षा को लेकर काफी खतरा है.

सूत्रों के मुताबिक जिन बुलेट प्रूफ गाड़ियों को CRPF खरीद रही है उनमें से 25 के करीब बुलेट प्रूफ गाड़ियों को VIP प्रोटेक्शन में लगाया जाएगा. इन वाहनों की एक बड़ी खेप जम्मू-कश्मीर में तैनात CRPF के जवानों को उपलब्ध कराई जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Traffic Jam: दिल्‍ली-NCR में बारिश से कई इलाकों में भीषण ट्रैफिक जाम, सड़कों पर फंसी गाड़ियां; कई उड़ानें भी रद्द

बाल बांका भी नहीं कर पाएगी आतंकी गोली 

CRPF से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक 50 नई बुलेट प्रूफ गाड़ियां सिर्फ जम्मू कश्मीर में तैनात जवानों को उपलब्ध कराई जाएगी. इन गाड़ियों की खास बात ये है कि इनकी दीवार और खिड़कियों को AK-47 जैसीअसॉल्ट राइफलों की गोलियां भी नहीं भेद पाएंगी. जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों में होने वाली अमरनाथ यात्रा पर भी आतंकी ख़तरा लगातार बना हुआ है. खुफिया एजेंसियों ने शक जताया है कि आतंकी संघटन पाकिस्तान के कहने पर बड़े हमले की साजिश को अंजाम दे सकते हैं. जम्मू की अंतराष्ट्रीय सीमा पर पिछले दिनों मिली टनल की जांच के बाद BSF ने ये खुलासा किया था कि इसी आतंकी टनल के जरिये जम्मू में दाखिल होकर आतंकवादी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाना चाहते थे.

ये भी देखें- PHOTOS: मई में टूटा 40 साल का रिकॉर्ड, पारे ने लगाया इतना गोता; इससे पहले 1982 में हुआ था ऐसा

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news