पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के घर चोरी, सोने-चांदी के जेवरात और नगदी गायब
Advertisement

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के घर चोरी, सोने-चांदी के जेवरात और नगदी गायब

चोरी के मामले में पूर्व वित्त मंत्री के आवास पर काम कर रहे कुछ कर्मचारियों पर संदेह है।

चेन्न्ई पुलिस ने चिदंबरम के घर चोरी के मामले में घर के कर्मचारियों पर संदेह जताया है. (फाइल फोटो)

चेन्नई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के चेन्नई स्थित घर से दो लाख रुपए से अधिक मूल्य के जेवर और नकदी चोरी हो गए हैं. नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले 1.5 लाख रुपए नकदी और एक लाख रुपए मूल्य के सोने के जेवरात की चोरी हो गए। मामला तब प्रकाश में आया जब ऊटी गईं चिदंबरम की पत्नी नलिनी चेन्नई वापस लौटीं.  

अधिकारी ने बताया कि चोरी के मामले में पूर्व वित्त मंत्री के आवास पर काम कर रहे कुछ कर्मचारियों पर संदेह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को घर से बरामद सीसीटीवी फुटेज में कुछ सबूत मिले हैं जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. नलिनी के मैनेजर मुरली की  शिकायत के आधार पर एक एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

यह भी पढ़ेें- जब पी. चिदंबरम ने CBI अदालत में बेटे कार्ति से कहा, चिंता मत करो, मैं हूं ना!  

यह भी पढ़ेें- दिल्ली, चेन्नई में कार्ति चिदंबरम के परिसरों पर ईडी की छापेमारी

यह भी पढ़ेें- INX मीडिया: कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, इंद्राणी मुखर्जी ने कबूली रिश्वत देने की बात

Trending news