CBSE 10th Result 2021: UP के कुमार विश्वास ने लहराया परचम, 10th में आए 100% नंबर
Advertisement
trendingNow1957362

CBSE 10th Result 2021: UP के कुमार विश्वास ने लहराया परचम, 10th में आए 100% नंबर

इस साल कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षा नहीं हुई थी. छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया है.

CBSE 10th Result 2021: UP के कुमार विश्वास ने लहराया परचम, 10th में आए 100% नंबर

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के बुलंदशहर के विद्याज्ञान स्कूल (Vidyagyan School) के स्टूडेंट कुमार विश्वास सिंह (Kumar Vishwas Singh) ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड (CBSE 10th Board Exam) में 100 परसेंट नंबर हासिल किए हैं. उन्हें परीक्षा में 500 में से 500 नंबर मिले हैं. विश्वास को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में ही पुरे नंबर मिले हैं. इसमें अंग्रेजी, हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) विषय शामिल हैं.

  1. इस साल CBSE 10th बोर्ड परीक्षा में 99.04% स्टूडेंट पास हुए
  2. जिसमें 98.89% लड़के और 99.24% लड़कियां पास हुईं

ऐसे की पढ़ाई

अपनी इस सफलता पर कुमार ने कहा कि उन्होंने पढ़ाई के लिए किसी टाइम टेबल को फॉलो नहीं किया. वे तो इसपर भरोसा भी नहीं करते. उन्होंने कहा कि उन्हें जो विषय पढ़ने का मन करता है वो विषय तब तक पढ़ते हैं जब तक ऊब न जाएं. कुमार का मानना है कि पढ़ाई का ये तरीका उनके लिए काम कर गया और उन्हें 100 परसेंट मार्क्स मिले. 

ये भी पढ़ें- VIDEO: जब कृषि कानूनों पर कांग्रेस सांसद से भिड़ गईं हरसिमरत कौर, संसद के बाहर हुआ हंगामा

'आपदा को बनाया अवसर'

कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी को उन्होंने अवसर के रूप में लिया. कोरोना काल में कुमार ने डिजिटल मीडिया का बेहतरीन उपयोग किया. कुमार अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने टीचर्स और माता-पिता को भी देते हैं.

कैसे रहा 10th का रिजल्ट? 

सीबीएसई ने मंगलवार को दसवीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल  99.04% स्टूडेंट पास हुए हैं. जिसमें 98.89% लड़के और 99.24% लड़कियां पास हुईं, जो लड़कों की तुलना में 0.35% ज्यादा हैं. इसके साथ ही तिरुवनंतपुरम क्षेत्र सबसे ज्यादा (99.99%) पासिंग पर्सेंटेज के साथ बोर्ड के नतीजों में देश में पहले स्थान पर रहा है.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news