महंगे सैलून की सस्ती हरकत! जावेद हबीब ने महिला के बाल में थूक कर कही ये बात...
Advertisement
trendingNow11064282

महंगे सैलून की सस्ती हरकत! जावेद हबीब ने महिला के बाल में थूक कर कही ये बात...

उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका ने भारत के टॉप हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर सिर पर थूकने का आरोप लगाया है.  

महंगे सैलून की सस्ती हरकत! जावेद हबीब ने महिला के बाल में थूक कर कही ये बात...

मुजफ्फरनगर: जावेद हबीब एक मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट हैं. उनके यहां बाल कटवाने के लिए लोग खूब सारे पैसे भी खर्च करते हैं. कई बड़े शहरों में उनकी फ्रेंचाइजी होती है. हाल ही में जावेद हबीब के चर्चा में होने का कारण कोई नया हेयर स्टाइल नहीं है, बल्कि एक घटिया काम है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका ने भारत के टॉप हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) पर सिर पर थूकने का आरोप लगाया है. 

  1. वायरल हुआ थूक वाले हेयरकट का वीडियो
  2. महिला ने सुनाई आपबीती, लगाया आरोप
  3. 'नाई समाज से मांगनी होगी माफी..'
  4.  
  5.  

वायरल हुआ 'थूक वाला हेयरकट'

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला के सिर पर थूकते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में जावेद हबीब (Hairstylist Jawed Habib) यह कहते सुने जा सकते हैं कि इस थूक में जान है. महिला ने आरोप लगाया है कि जावेद हबीब ने थूक लगाकर उनके बाल काटने की कोशिश की. 

यह भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना विस्फोट! इटली से आई फ्लाइट में 125 यात्री निकले पॉजिटिव

महिला ने सुनाई आपबीती

जब जावेद हबीब ने यह कहा कि इस थूक में जान है तो वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं. इस वीडियो पर पीड़ित महिला ने प्रतिक्रिया दी है और आपबीती सुनाई है.

जावेद हबीब पर आरोप लगाने वाली महिला का नाम पूजा गुप्ता है, जो खुद को वीडियो में बड़ौत की निवासी बताती हैं. वीडियो में कहती हैं, ‘मेरा नाम पूजा गुप्ता है और मैं वंशिका ब्यूटी पार्लर के नाम से मेरा पार्लर है और मैं बड़ौत की रहने वाली हूं. मैंने कल जावेद हबीब सर का सेमिनार अटेंड किया था जावेद हबीब सर, जिसमें उन्हें ऑन द स्टेज मुझे हयर कट के लिए इनवाइट किया था और उन्होंने मिसबिहेव किया. उन्होंने यह दिखाया कि अगर आपके पास पानी न हो तो आप थूक से भी हेयर कट करा सकते हो. तो मैंने हयर कट नहीं करवाया. मैं किसी गली, नुक्कड़ के नाई से हेयर कट करा लूंगी, लेकिन जावेद हबीब से नहीं कटवाऊंगी.’

'नाई समाज से मांगनी होगी माफी..'

आपको बता दें कि मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के विडियो के लेकर महाराष्ट्र के सैलून एंड ब्यूटी पार्लर एशोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई है. एशोसिएसन के अध्यक्ष सोमनाथ काशिद का कहना है कि हबीब को पूरे नाई समाज से माफी मांगनी होगी. काशिद का कहना है कि अगर आने वाले दिनो में हबीब ने मांफी नही मांगी तो उनके खिलाफ पुलिस मे मामला दर्ज कराया जाएगा मोर्चा भी निकाला जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में 5 से 7 तो पंजाब में 2 चरणों में हो सकते हैं चुनाव, EC कभी भी कर सकता है ऐलान

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह वीडियो 3 जनवरी का है और यह मुजफ्फरनगर में यह सेमिनार हुआ था. वीडियो में जावेद हबीब एक महिला को बाल काटने के लिए स्‍टेज पर बुलाते हैं और बाल काटने से पहले कहते हैं हैं ‘बाल गंदे हैं, गंदे क्‍यों है क्‍योंकि शैम्‍पू नहीं लगाया है, ध्‍यान से सुनो और अगर पानी की कमी है न ….  (ये कहते ही महिला के बालों में थूकते हैं और वहां लोग ताली बजाने लगते हैं), अबे इस थूक में जान है.’ 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news