मसूद अजहर मामले में चीन ने लगाया रोड़ा, भारत ने कहा- हम निराश हैं लेकिन प्रयास करते रहेंगे
topStories1hindi506344

मसूद अजहर मामले में चीन ने लगाया रोड़ा, भारत ने कहा- हम निराश हैं लेकिन प्रयास करते रहेंगे

मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम उन देशों के आभारी हैं जिन्होंने अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने की कवायद में हमारा समर्थन किया है.

मसूद अजहर मामले में चीन ने लगाया रोड़ा, भारत ने कहा- हम निराश हैं लेकिन प्रयास करते रहेंगे

संयुक्त राष्ट्र/नई दिल्ली: पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने की भारत की कोशिश को एक और झटका लगा है. दरअसल, चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगा दी है. बीते 10 साल में संयुक्त राष्ट्र में अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने का यह चौथा प्रस्ताव था. नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, ‘‘हम निराश हैं.  लेकिन हम सभी उपलब्ध विकल्पों पर काम करते रहेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारतीय नागरिकों पर हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाए.’’


लाइव टीवी

Trending news