China कर रहा भारत की सुरक्षा प्रणाली में तांक-झांक, रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक करने की फिराक में था ड्रैगन
Advertisement

China कर रहा भारत की सुरक्षा प्रणाली में तांक-झांक, रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक करने की फिराक में था ड्रैगन

पश्चिम बंगाल के मालदा (Malda) जिले में गिरफ्तार चीनी नागरिक ने खुलासा किया है कि चीन (China) भारत की रक्षा प्रणाली में तांक-झांक कर रहा है और इसके लिए रक्षा मंत्रालय समेत केंद्र सरकार की विभिन्न वेबसाइटों को हैक करने की कोशिश कर रहा है.

हैन जुनवे नाम के चीनी नागरिक को बीएसएफ ने मालदा से गिरफ्तार किया था.

कोलकाता: वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन और भारत के बीच एक साल से अधिक समय से जारी गतिरोध के बीच अब ड्रैगन रक्षा मंत्रालय समेत केंद्र सरकार की विभिन्न वेबसाइटों को हैक करने की कोशिश कर रहा है. इस बात का खुलासा पश्चिम बंगाल के मालदा (Malda) जिले में गिरफ्तार चीनी नागरिक ने किया है, जो बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था.

  1. चीन रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक करने की कोशिश कर रहा है
  2. पश्चिम बंगाल के मालदा से गिरफ्तार चीनी नागरिक ने इसका खुलासा किया
  3. चीनी नागरिक बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में था
  4.  

चीनी एजेंसियों के निशाने पर मंत्रालय से जुड़ी कंपनी

घुसपैठ करने के दौरान गिरफ्तार हैन जुनवे (Han Junwei) ने बताया कि चीन की विभिन्न एजेंसियों ने बेंगलुरु की उस कंपनी को निशाना बनाया, जो मंत्रालय और बीएसएनएल से जुड़ी हुई है. जुनवे ने बताया कि चीनी एजेंसियां भारत के रक्षा मंत्रालय समेत केंद्र सरकार की विभिन्न वेबसाइटों को हैक करने का प्रयास कर रही हैं. नाम नहीं बताने की शर्त पर एसटीएफ के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कई एयरोस्पेस कंपनियां भी चीनी एजेंसियों के निशाने पर हैं.

ये भी पढ़ें- इस महीने में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, रोजाना आएंगे 5 लाख मामले: IIT कानपुर

भारत की रक्षा प्रणाली में तांक-झांक कर रहा चीन

एसटीएफ के अधिकारी ने बताया, 'चीनी नागरिक ने खुलासा किया है कि चीन की एजेंसियां भारत की रक्षा प्रणाली में तांक-झांक करने की कोशिश कर रही हैं और इसको लेकर ही वे भारतीय रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट को हैक करने का प्रयास कर रहे हैं.' अब एसटीएफ चीनी एजेंसियों से हैन जुनवे (Han Junwei) के संबंध को लेकर जांच कर रही है.

हैन जुनवे का चीनी एजेंसियों से क्या संबंध?

मामले की जांच कर रहे विशेष कार्यबल (STF) के सूत्रों ने बताया कि अब यह भी पता लगाया जा रहा है कि हैन जुनवे (Han Junwei) की भारत में घुसने की क्या मंशा थी? एसटीएफ यह पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि जुनवे का संबंध प्रतिबंधित नक्सली संगठनों से तो नहीं है?

fallback

बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में था जुनवे

बता दें कि हैन जुनवे (Han Junwei) को बांग्लादेश सीमा (Bangladesh Border) से भारत में घुसने की कोशिश करने के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पश्चिम बंगाल के मालदा (Malda) इलाके से 10 जून को गिरफ्तार किया था. जुनवे के पास से मोबाइल, कैमरा और लैपटॉप बरामद हुआ था, जिसे एसटीएफ अनलॉक करने की कोशिश कर रही है.

लाइव टीवी

Trending news