7वीं क्लास के स्टूडेंट का अविष्कार, गाड़ियों का प्रदूषण रोकने बनाई अनोखी डिवाइस
Advertisement
trendingNow1597834

7वीं क्लास के स्टूडेंट का अविष्कार, गाड़ियों का प्रदूषण रोकने बनाई अनोखी डिवाइस

गाड़ी ज्यादा प्रदूषण फैला रही है तो तुरंत यह डिवाइस आपको वाहन का पॉल्यूशन चेक करवाने का मैसेज भेजेगी.

7वीं कक्षा के छात्र अभिगर्भ किशोर दास ने प्रदूषण को रोकने के लिए एक नया अविष्कार किया.

कोलकाता: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत नोएडा (Noida) और कोलकाता जैसे देश के बड़ी आबादी वाले शहर प्रदूषण को रोकने के लिए नए-नए विकल्प तलाश रहे हैं. इसी बीच बंगाल के हुगली जिले में 7वीं क्लास के स्टूडेंट अभिगर्भ किशोर दास ने प्रदूषण को रोकने के लिए एक नया अविष्कार किया, जिसे 'इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2019' में मान्यता दी गई है.

अभिगर्भ ने एक ऐसा यंत्र बनाया है जो किसी भी गाड़ी के एग्जॉस्ट-पाइप में अगर लगा दिया जाए तो गाड़ी मालिक के साथ-साथ प्रदूषण विभाग और मोटर वाहन विभाग को उस वाहन की पूरी डिटेल मैसेज के माध्यम से पता चल जाएगी. कोई गाड़ी ज्यादा प्रदूषण फैला रही है तो तुरंत यह यंत्र आपको पॉल्यूशन चेक करवाने का मैसेज भेजेगा और अगर आप अगले 7 दिनों में गाड़ी की पॉल्यूशन चेक नहीं करवाते हैं तो आपके बैंक अकाउंट से प्रतिदिन सरकार द्वारा निर्धारित राशि काटी जाएगी.

fallback

अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है तो आपकी गाड़ी को ऑटो ब्रेक के माध्यम से रोक दिया जाएगा और आप जब तक पॉल्यूशन डिपार्टमेंट से क्लियरेंस सर्टिफिकेट नहीं लेते हैं तब तक आप गाड़ी नहीं चला पाएंगे.

इस पूरे यंत्र को बनाने की कुल लागत मात्र 1600 रुपए  आई है, जबकि बाजार में मिलने वाले प्रदूषण कंट्रोल यंत्र की कीमत एक लाख से अधिक है.

fallback

अभिगर्भ के इस अत्याधुनिक रिसर्च पर उसे राज्य और केंद्र सरकार से सरहाना मिल रही है. अभिगर्भ ने अपने इस आविष्कार का श्रेय "गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगौर" को दिया है.

fallback

गुरुदेव की कविता 'जूतों अविष्कार' अर्थात "जूते का अविष्कार" से अभिगर्भ प्रेरित हैं. अभिगर्भ का मानना है कि उनका ये अविष्कार से प्रदूषण को रोकने में बड़ा कामयाब होगा, जिससे लोगों को और सरकार को राहत मिलेगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news