CM Arvind Kejriwal: दिल्ली में LG और सरकार के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने LG पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि LG उन्हें इतना डांटते हैं, जितना उनकी पत्नी नहीं डांटती.
Trending Photos
Arvind Kejriwal Taunt: राजधानी दिल्ली में सरकार और उप राज्यपाल के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग छिड़ गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि एलजी साहब उन्हें रोज इतना डांटते हैं जितना उन्हें उनकी पत्नी भी नहीं डांटतीं.
सीएम केजरीवाल ने LG पर कसा तंज
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'एलजी साहिब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं. पिछले छः महीनों में एलजी साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे. एलजी साहिब, थोड़ा चिल करो और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा चिल करें.'
LG साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं।
पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे।
LG साहिब, थोड़ा chill करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2022
मनोज तिवारी ने किया पलटवार
सीएम केजरीवाल के ट्वीट के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए केजरीवाल की भाषा को छिछोरेपन की भाषा बताया. उन्होंने कहा, 'ये छिछोरेपन की भाषा बताती है कि अरविंद केजरीवाल का मानसिक स्तर क्या है. 7 साल में एक भी विभाग ना सम्भाला, एक भी फाइल साइन ना की आज तक आप ने, आप की रुचि सिर्फ लूट और झूठ में है जो अब इस निम्न स्तर पर आ गया है.'
LG ने लिखा था सरकार को पत्र
गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल को लिखे एक पत्र में, एलजी ने दिल्ली सरकार द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रविवार को राज घाट और विजय घाट से अनुपस्थित रहने पर दिल्ली सरकार द्वारा 'पूरी तरह से अवहेलना' को रेखांकित किया. उन्होंने पत्र में लिखा, 'गहरे दर्द, अफसोस और निराशा के साथ मैं आपका ध्यान गांधी जयंती और भारत रत्न, लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के स्मरणोत्सव के प्रति आपके और आपके नेतृत्व वाली सरकार द्वारा प्रदर्शित घोर उपेक्षा की ओर आकर्षित करता हूं.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर