एक महीने में दूसरी बार Singhu Border जाएंगे CM केजरीवाल, कीर्तन पाठ में होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow1816316

एक महीने में दूसरी बार Singhu Border जाएंगे CM केजरीवाल, कीर्तन पाठ में होंगे शामिल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दूसरी बार सिंघु बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में शामिल होंगे. यहां वे कीर्तन पाठ में हिस्सा लेंगे. वे केजरीवाल का दूसरा दौरा है. बताते चलें कि केजरीवाल विपक्षी पार्टियों के उन नेताओं में हैं, जिन्होंने कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है. 

फाइल फोटो।

नई दिल्ली: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 1 महीने से सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) में दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल दूसरी बार हिस्सा लेंगे. रविवार शाम छह बजे केजरीवाल सिंघु बॉर्डर पहुंचेंगे. और बॉर्डर पर बने गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में शहीदी दिवस के मौके पर आयोजित कीर्तन पाठ में हिस्सा लेंगे.

इससे पहले भी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सिंघु बॉर्डर पर बने गुरु तेग बहादुर मेमोरियल जा चुके हैं. जहां दिल्ली सरकार ने आंदोलनकारी किसानों के लिए खाने, पानी और टॉयलेट की व्यवस्था की हुई है. पिछली बार जब अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर गए थे तब उन्होंने कहा था कि मैं यहां मुख्यमंत्री के नाते नहीं बल्कि सेवादार के रूप में आया हूं.

सेवादार के रूप में पहुंचे थे केजरीवाल

महीने की शुरुआत में सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पहुंचे केजरीवाल ने कहा था, 'हमारी पूरी सरकार, विधायक, पार्टी के कार्यकर्ता, और मैं खुद, हम लोग एक सेवादार की तरह किसानों की सेवा में लगे हुए हैं. किसानों की सेवा करने के लिए यहां आया हूं. किसान 24 घंटे मेहनत करके खून पसीना बहा कर हमारी सेवा कर रहे हैं, आज किसान मुसीबत में हैं. हम सब देशवासियों का फर्ज है कि किसानों के साथ खड़े हो और उनकी सेवा करें.

केजरीवाल ने लगाए थे हाउस अरेस्ट के आरोप

बताते चलें कि केजरीवाल विपक्षी पार्टियों के उन नेताओं में हैं, जिन्होंने कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है. हालांकि पिछली बार जब अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर से लौट कर आए थे, तब उन्होंने केंद्र सरकार (Central Government) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर उन्हें हाउस अरेस्ट (House Arrest) करने का आरोप लगाया था. किसानों और सरकार के बीच कृषि कानून को लेकर कई दौर की बैठक हो चुकी है, सभी बैठकें लगभग-लगभग बेनतीजा रहीं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news