Mumbai Drugs Case: सभी 8 आरोपियों को NCB ने किया गिरफ्तार, सेनेट्री पेड में छिपाकर लाए थे ड्रग्स
Advertisement
trendingNow1999200

Mumbai Drugs Case: सभी 8 आरोपियों को NCB ने किया गिरफ्तार, सेनेट्री पेड में छिपाकर लाए थे ड्रग्स

सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी को रेव पार्टी होने का इनपुट 15 दिन पहले ही मिल चुका था. इसलिए अधिकारी पूरी तैयारी के साथ रेड करने गए थे. खबर ये भी है कि एक आरोपी अपने आईलेंस में प्रतिबंधित पदार्थ छिपाकर लेकर आया था.

Mumbai Drugs Case: सभी 8 आरोपियों को NCB ने किया गिरफ्तार, सेनेट्री पेड में छिपाकर लाए थे ड्रग्स

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई में चल रही एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी (Rave Party) पर रेड की थी, जिसके बाद 8 लोगों के हिरासत में लिया गया था. रविवार शाम तक इन सभी से पूछताछ की गई जिसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी शामिल है. इस बीच एनसीबी के टॉप सूत्रों ने खुलासा किया है कि पार्टी में आरोपी ड्रग्स को आइलेंस के कवर में छिपाकर, सेनेटरी पैड्स के बीच में रखकर और मेडिसन बॉक्स में छिपाकर लाए थे.

  1. मुंबई ड्रग्स केस में 8 आरोपी गिरफ्तार 
  2. कोर्ट में पेशी के बाद 1 दिन की कस्टडी मंजूर
  3. आइलेंस में छिपाकर लाई गई थी कोकीन

15 दिन से चल रही थी रेड की तैयारी

एनसीबी के टॉप सूत्रों से पता चला है कि मुंबई में होने वाली रेव पार्टी पर खबर विभाग को पहले ही लग गई थी. पिछले 15 दिनों से एनसीबी की टीम इस ऑपरेशन की तैयारी कर रही थी. शनिवार सुबह 20 से 22 अधिकारियों की टीम सर्च वारंट लेकर एनसीबी ऑफिस से निकली. सभी अधिकारी सादे कपड़ों में थे, इसलिए बिना किसी परेशानी और शक के वो पार्टी में शामिल हो गए. लेकिन पार्टी शुरू होने से ठीक पहले एनसीबी ने जांच शुरू कर दी. अधिकारी सभी को कमरे में ले गए और वहां उनकी अच्छे से तलाशी ली गई. इस दौरान 8 लोगों के पास से नशीले पदार्थ बरामद हुए, जिसके बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया.

fallback

आरोपियों के पास से बरामद हुई ये चीजें

इन 8 लोगों में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल है. एनसीबी ने पहले इन सभी से पूछताछ की और फिर रविवार दोपहर आर्यन समेत 3 आरोपियों को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन, बिक्री और खरीद में शामिल होने के आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया. एनसीबी के अनुसार, आरोपियों के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां के अलावा 1.33 लाख रुपये नकद मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया. शाम 6:30 बजे तीनों आरोपियों को मुंबई की किले कोर्ट में पेश किया गया, जहां से NCB को 1 दिन की कस्टडमी मिल गई. इसके बाद अन्य 5 आरोपियों को भी NCB ने गिरफ्तार कर लिया.

fallback

जांच में मिला दिल्ली कनेक्शन: NCB डीजी

इससे कुछ समय पहले Zee News से खास बातचीत में एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान (SN Pradhan) ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया, 'आमतौर पर इस तरह के केस में छानबीन के साथ-साथ इसका दायरा बढ़ता जाता है, और मुझे ऐसा लगता है कि इस केस में भी ऐसा ही होगा. आगे छानबीन में उम्मीद है कि हम लोग इसकी तह तक पहुचेंगे.' हालांकि जब ज़ी न्यूज संवाददाता ने किसी सेलिब्रेटी के रिलेटिव को लेकर सवाल पूछा तो डीजी ने ज्यूडिशियल सिस्टम का हवाला देकर इसे टाल दिया. लेकिन इस बात का खुलासा किया कि इसमें बॉलीवुड समेत दिल्ली के भी कनेक्शन मिले हैं और अब इसकी तहकीकात की जा रही है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news