कांग्रेस में शामिल होने की शर्तें, ड्रग्स-शराब से बनानी होगी दूरी, पार्टी के खिलाफ नहीं बोलें
Advertisement
trendingNow11013407

कांग्रेस में शामिल होने की शर्तें, ड्रग्स-शराब से बनानी होगी दूरी, पार्टी के खिलाफ नहीं बोलें

नवंबर में कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआज करने जा रही है. इससे पहले कुछ नई शर्तों को सदस्यता फॉर्म में जोड़ा गया है. इसके मुताबिक, कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए आपको ड्रग्स, शराब से दूर रहना होगा. साथ ही पार्टी के खिलाफ आलोचना नहीं करनी होगी.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) का सदस्य बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को शराब (Liquor) और मादक पदार्थों (Drugs) से दूरी बनाए रखने का संकल्प लेना होगा और यह हलफनामा भी देना होगा कि वह सार्वजनिक मंचों पर कभी भी पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों की आलोचना नहीं करेगा. 

  1. नवंबर में शुरू होगा कांग्रेस का सदस्यता अभियान
  2. इससे पहले कांग्रेस ने नई शर्तों का किया ऐलान
  3. ड्रग्स-शराब से दूरी बनाने वाली होंगे कांग्रेस में शामिल

सदस्यता फॉर्म में लिखी हैं शर्तें

देश की सबसे पुरानी पार्टी के सदस्यता संबंधी आवेदन-पत्र में ये शर्तें शामिल की गई हैं. इसके अनुसार, कांग्रेस की सदस्यता ले रहे लोगों को यह घोषणा करनी होगी कि वह कानूनी सीमा से अधिक संपत्ति नहीं रखेंगे और कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए फिजिकल एफर्ट और जमीनी मेहनत करने से नहीं हिचकिचाएंगे.

ये भी पढ़ें:- राज ठाकरे कोरोना से संक्रमित, लीलवती अस्पताल में हुए भर्ती; मां और बहन भी पॉजिटिव

नवंबर से शुरू होगा सदस्यता अभियान

पार्टी ने एक नवंबर से आरंभ हो रहे सदस्यता अभियान के लिए तैयार आवेदन-पत्र में 10 ऐसे बिंदुओं का उल्लेख किया, जिसके बारे में सदस्य बनने के इच्छुक लोगों को अपनी स्वीकृति देनी होगी. गत 16 अक्टूबर को हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में यह फैसला किया गया था कि संगठनात्मक चुनाव से पहले पार्टी आगामी एक नवंबर से अगले साल 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाएगी.

ये भी पढ़ें:- रविवार को इन राशि के जातकों पर हावी होगा गुस्सा, भूल से न करें ये गलती

सामाजिक भेदभाव की गतिविधि से बचने की शर्त

इस आवेदन-पत्र में यह भी कहा गया है कि सभी नए सदस्यों को यह संकल्प लेना होगा कि वे किसी भी तरह के सामाजिक भेदभाव की गतिविधि में शामिल नहीं होंगे, बल्कि इसे समाज से खत्म करने की दिशा में काम करेंगे. इसके शपथ-पत्र में कहा गया है, ‘मैं नियमित रूप से खादी का धारण करता हूं, मैं शराब और मादक पदार्थों से दूर रहता हूं, मैं सामाजिक भेदभाव और असमानता नहीं करता, बल्कि इन्हें समाज से खत्म करने में विश्वास करता हूं और मैं पार्टी की ओर से दिए जाने वाले काम को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news