Congress Fund Raising Programme: कांग्रेस ने फंड रेजिंग के लिए जारी किया बारकोड, लिखा- INC को आपके सहयोग की जरूरत
Advertisement
trendingNow12033734

Congress Fund Raising Programme: कांग्रेस ने फंड रेजिंग के लिए जारी किया बारकोड, लिखा- INC को आपके सहयोग की जरूरत

Congress News: कांग्रेस पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले देशभर में चंदा जुटा रही है. इस काम में कांग्रेस के नेता, सांसद और विधायक सभी सहयोग कर रहे हैं. ऐसे में अब जनता से आसानी से पैसा मांगने के लिए कांग्रेस ने नागपुर की 'हैं तैयार हम' रैली में बारकोड जारी करते हुए जनता से ये अपील की है.

Congress Fund Raising Programme: कांग्रेस ने फंड रेजिंग के लिए जारी किया बारकोड, लिखा- INC को आपके सहयोग की जरूरत

Congress puts bar code for fund raising: कांग्रेस ने गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर में एक रैली के दौरान क्राउडफंडिंग के लिए कुर्सियों के पीछे बार कोड लगाए. इस तरह पार्टी ने रैली में पहुंचे हजारों लोगों से उनकी श्रद्धा और पार्टी की जरूरत के हिसाब से पैसा दान करने की अपील की है. आपको बताते चलें कि ये कवायद इसी दिसंबर माह की शुरुआत में पार्टी द्वारा शुरू किए गए कांग्रेस क्राउडफंडिंग कैंपन 'डोनेट फॉर देश' का एक हिस्सा थी. जिसके तहत जनसभा स्थल पर रखी गई सभी कुर्सियों के पीछे एक बारकोड चिपकाया गया था. 'हैं तैयार हम' रैली में उपस्थित लोगों से उस बारकोड को स्कैन करके चंदा देने की अपील की गई थी. 

बारकोड की बानगी

कुर्सियों के पीछे लगे पैम्फलेट में बार कोड के साथ राहुल गांधी की तस्वीर छपी थी. पर्चे में लिखा था, 'बेहतर भारत के निर्माण के लिए 138 साल के इस संघर्ष में कांग्रेस को आपकी जरूरत है. भारत को आपकी जरूरत है. दान करने के लिए अभी स्कैन करें.'

fallback

लकी डोनर्स को राहुल गांधी से मिलने का मौका, होगा विशेष सम्मान

पैम्फलेट में आगे लिखा है कि सभी दानदाताओं में से 5 'भाग्यशाली दानदाताओं' को राहुल गांधी द्वारा दान प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा. राहुल गांधी ने 'हैं तैयार हम' रैली में अपने संबोधन में विश्वास जताया कि सबसे पुरानी पार्टी महाराष्ट्र और देश भर में चुनाव जीतेगी.

राहुल गांधी ने कहा, 'यह विचारधाराओं की लड़ाई है. हम मिलकर महाराष्ट्र और देश में चुनाव जीतने जा रहे हैं. देश में दो विपरीत विचारधाराओं के बीच टकराव चल रहा है. लोग सोचते हैं कि यह राजनीतिक लड़ाई है, सत्ता की लड़ाई है, लेकिन इस लड़ाई की बुनियाद विचारधारा की है. हम देश के बेरोजगार युवाओं और किसानों के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

RSS के गढ़ से 2024 का शंखनाद

कांग्रेस नेता जयराम रमेश इस कैंपेन को लेकर कहा, 'मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. अब 4 जनवरी 2024 को दिल्ली में पीसीसी अध्यक्ष और सीएलपी नेताओं की बैठक होगी. जहां राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू होने वाली भारत न्याय यात्रा के रूट को अंतिम रूप दिया जाएगा.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने गुरुवार को नागपुर में 'हैं तैयार हम' रैली के साथ 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत की और इसी दिन देश की ग्रैंड ओल्ड पार्टी ने 28 दिसंबर को अपना 139वां स्थापना दिवस भी मनाया.

(इनपुट: ANI)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news