Sidhu on Bhagwant Mann: नवजोत सिंह सिद्धू के बदले सुर, भगवंत मान को बताया छोटा भाई और ईमानदार
Advertisement
trendingNow11161397

Sidhu on Bhagwant Mann: नवजोत सिंह सिद्धू के बदले सुर, भगवंत मान को बताया छोटा भाई और ईमानदार

Sidhu calls Bhagwant Mann honest man: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि माफिया राज के खिलाफ लड़ाई में पंजाब के मुख्यमंत्री और ईमानदार व्यक्ति भगवंत मान का साथ दें.

Sidhu on Bhagwant Mann: नवजोत सिंह सिद्धू के बदले सुर, भगवंत मान को बताया छोटा भाई और ईमानदार

Sidhu calls Bhagwant Mann younger Brother: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में ‘माफिया राज’ के कारण पार्टी पंजाब चुनाव हारी है और अब उसे खुद को नए स्वरूप में ढालने का प्रयास करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को छोटा भाई और ‘ईमानदार’ व्यक्ति बताकर उनकी तारीफ भी की.

माफिया राज के खिलाफ लड़ाई में मान का साथ दें: सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि अगर भगवंत मान (Bhagwant Mann) माफिया के खिलाफ लड़ते हैं तो उनका समर्थन किया जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न पंजाब विधान सभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतकर आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार बनाई है.

सिद्धू ने भगवंत मान को बताया ईमानदार व्यक्ति

एक कार्यक्रम के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने संवाददाताओं से कहा, 'वह ईमानदार व्यक्ति हैं.' इस कार्यक्रम में अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पदभार संभाला. बता दें कि पंजाब चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें- बेटे की मौत पर रो रही मां को SDM ने धमकाया, बोलीं- चुप रहो; Video वायरल

कांग्रेस को नए स्वरूप में ढालना होगा: सिद्धू

पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'कांग्रेस को खुद को नए स्वरूप में ढालना होगा.' उन्होंने कहा, 'मैंने पहले कुछ नहीं कहा, लेकिन सभी को बोलने का अधिकार है और आज मैं कहता हूं कि कांग्रेस पांच साल के माफिया राज के कारण चुनाव हारी है.' सिद्धू ने कहा कि वह हमेशा माफिया के खिलाफ लड़ते रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन सिद्धू अतीत में बालू खनन, परिवहन और केबल टीवी के क्षेत्र में राज्य में कथित 'माफिया' को लेकर अपनी कांग्रेस नीत सरकार की आलोचना कर चुके हैं.

किसी व्यक्ति के खिलाफ लड़ाई नहीं: सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा, 'मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है. यह एक तंत्र के खिलाफ है और कुछ ऐसे लोगों के खिलाफ है जो राज्य को दीमक की तरह चाट रहे हैं.' उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई पंजाब के ‘अस्तित्व’ के लिए है किसी पद के लिए नहीं. सिद्धू ने कहा, 'जब तक राजनीति व्यापार बनी रहेगी उसका सम्मान नहीं होगा. जब पंजाब माफिया मुक्त होगा, तभी राज्य आगे बढ़ेगा.'

पंजाब के अस्तित्व की लड़ाई: नवजोत सिंह सिद्धू

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह भगवंत मान (Bhagwant Mann) को अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं और माफिया के खिलाफ लड़ाई में उनका साथ देंगे. सिद्धू ने कहा, 'वह ईमानदार व्यक्ति हैं. मैंने उनपर कभी ऊंगली नहीं उठाई है. अगर वह उनके (माफिया के) खिलाफ लड़ते हैं तो मेरा समर्थन उनके साथ है और पार्टी की राजनीति से उठकर भी ऐसा करूंगा, क्योंकि यह पंजाब के अस्तित्व की लड़ाई है.' बाद में एक ट्वीट में उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को सत्ता में वापसी के लिए खुद को नए रूप में ढालना होगा.'
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news