बरनोल पर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता Narendra Saluja ने Narottam Mishra को भेजी Burnol Tube
Advertisement
trendingNow1939667

बरनोल पर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता Narendra Saluja ने Narottam Mishra को भेजी Burnol Tube

Congress leader sends Burnol to Narottam Mishra: ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के इस्तीफा देकर BJP में शामिल होने से कमलनाथ सरकार का मार्च 2020 में गिर गई थी. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी MP की सत्ता में लौट आई थी.

कांग्रेस प्रवक्ता सलूजा ने मध्य प्रदेश के मंत्री को बरनोल भेजी है....

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बरनोल (Burnol) को लेकर सियासत गरमा गई है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट (PM Narendra Modi Cabinet) में शामिल करने के मुद्दे पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग के बाद कांग्रेस के एक नेता ने शनिवार को यहां प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra )  को ‘जलन नाशक’ बरनॉल क्रीम भेज दी है.

  1. कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री को भेजी बरनोल
  2. बीजेपी प्रवक्ता ने बताया ओछी हरकत
  3. ई-कॉमर्स साइट से दिया गया था ऑर्डर

बयान पर प्रतिक्रिया

सूबे के कद्दावर नेता और गृह मंत्री मिश्रा ने गुरुवार को कहा था कि जो लोग पूर्व कांग्रेसी सिंधिया के नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने से जलन महसूस कर रहे हैं उन्हें बरनॉल (वो क्रीम जिसका इस्तेमाल जलने वाली चोटों के इलाज में किया जाता है.) दी जानी चाहिए. 

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘जब कांग्रेस ने सिंधिया के विश्वासघात के बारे में बयान जारी किया, तो मिश्रा ने कहा कि वह हमें बरनॉल भेजेंगे. अब हमने मिश्रा को बरनॉल मरहम की दो ट्यूब भेजी हैं क्योंकि उन्हें इसकी अधिक जरुरत है.’

ये भी पढ़ें- AAP विधायक की धमकी, बोले- ...तो BJP अध्यक्ष का पानी बंद कर दिया जाएगा

ट्यूब भेजने के पीछे बताई ये वजह

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सलूजा ने कहा कि मरहम की ट्यूबों को एक ई-कॉमर्स साइट के जरिए भेजा गया है. सलूजा ने कहा, ‘उनमें से एक ट्यूब सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से है क्योंकि मिश्रा की नजर उनके पद पर थी. वहीं एक अन्य ट्यूब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की ओर से है क्योंकि मिश्रा उनके प्रति आसक्त हैं और लगातार उनके बारे में बात करते हैं.’

'बीजेपी ने कहा ओछी हरकत'

प्रदेश भाजपा के सचिव राहुल कोठारी ने कहा कि यह कांग्रेस की एक हल्की हरकत है. कोठारी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘यह कांग्रेस की ओछी हरकत है. विपक्षी दल हमें बताए कि कमलनाथ को किस तरह के मरहम की जरुरत है क्योंकि वह केवल हवाई यात्रा करते हैं और अब सिंधिया उड्डयन मंत्री बन गए हैं.’

LIVE TV

 

Trending news