MP Suspended From Rajya Sabha: राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस सांसद रजनी पाटिलट को कुछ समय के लिए संसद से निलंबित कर दिया है, जानिए क्या है पूरा मामला?
Trending Photos
Rajyasabha Video Controversy: राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को संसदीय कदाचार के आधार पर बजट सत्र के शेष भाग के लिए सदन से निलंबित कर दिया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सदन के अंदर से एक वीडियो ट्वीट करने के बाद कांग्रेस नेता को निलंबित कर दिया गया. इस वीडियो में विपक्षी सांसदों को गुरुवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया का विरोध करते देखा जा सकता है.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मामले को 'गंभीरता' लेते हुए इसे अपनी ओर से 'अवांछनीय गतिविधि' करार दिया. उन्होंने कहा कि ट्विटर पर सदन की कार्यवाही से संबंधित एक वीडियो कल यानी गुरुवार को प्रसार किया गया था. रजनी अशोकराव पाटिल इस गतिविधि में शामिल थीं और जो देखा गया है वह एक ऐसा मामला है जिस पर हमें ध्यान देना चाहिए. जगदीप धनखड़ ने कहा कि नियम बनाने के लिए संसद अंतिम अधिकार है और कोई अन्य बाहरी एजेंसी जांच में शामिल नहीं होगी. मामले की जांच विशेषाधिकार समिति करेगी.
#WATCH | Rajya Sabha Chairman says, "...I assure the House, there's no authority beyond Parliament to scrutinise our actions...We're the ultimate architect of Constitution..."
Congress MP Rajani Patil was suspended from RS for the current session for recording House Proceedings pic.twitter.com/sdZ1sxiYrR
— ANI (@ANI) February 10, 2023
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आगे कहा कि पूरे मामले की जांच विशेषाधिकार समिति द्वारा की जाएगी और जब तक हमें इस प्रतिष्ठित सदन के विचार के लिए समिति की सिफारिश का लाभ नहीं मिलता है तब तक पाटिल को मौजूदा सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाता है. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है उन्होंने कहा कि सदन का वीडियो जो सोशल मीडिया पर डाला गया वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी भी नाराजगी जाहिर की है.
(इनपुट: एजेंसी)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं