कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने किया दुखद ट्वीट- 'My soul mate & buddy left me today'
Advertisement
trendingNow1638833

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने किया दुखद ट्वीट- 'My soul mate & buddy left me today'

अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्विटर पर अज़लान की फोटो पोस्ट कर शोक व्यक्त किया...

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कल सोमवार को अपने सबसे प्यारे साथी और पालतू कुत्ते अज़लान को खो दिया. अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्विटर पर अज़लान की फोटो पोस्ट करके शोक व्यक्त किया. उन्‍होंने बताया कि अजलान की मृत्‍यु हार्ट अटैक की वजह से हुई.

अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्विटर पर लिखा कि 'आज मेरे करीबी दोस्त ने मुझे छोड़ दिया. अज़लान, तुर्की के शेर का जन्म 3 नवंबर 2008 में हुआ था और उसकी मौत 10 फरवरी 2020 को हो गई. हमारी आंखों के तारे और खुशियों को देने वाले तुम्हारे जैसा अब कोई नहीं होगा. वह दिल का दौरा पड़ने के बाद बिना दर्द, लकवा या विकलांगता के 15 मिनट के भीतर से मर गया. भगवान तुम्‍हारी आत्‍मा को शांति दे'.

 

 

 

Trending news