Congress News: कांग्रेस खाली करेगी दिल्ली स्थित सेवादल का दफ्तर, दिया गया आदेश
Advertisement
trendingNow11150356

Congress News: कांग्रेस खाली करेगी दिल्ली स्थित सेवादल का दफ्तर, दिया गया आदेश

Congress To Vacate Sevadal Office In Delhi: सेवादल का दफ्तर खाली करने की समय सीमा को कई बार बढ़ाया जा चुका है. पंडित दीनदयाल मार्ग पर कांग्रेस के नए ऑफिस का निर्माण किया जा रहा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) को सेवादल (Sevadal) का दफ्तर खाली करना होगा. कांग्रेस को सेवादल का दफ्तर खाली करने का आदेश Directorate Of States ने दिया है. सेवादल का ये दफ्तर नई दिल्ली में 26 अकबर रोड पर स्थित है.

  1. 26 अकबर रोड पर है सेवादल का दफ्तर
  2. कांग्रेस को खाली करना होगा ऑफिस
  3. नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगा दफ्तर

नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगा सेवादल का दफ्तर

बता दें कि कांग्रेस को पंडित दीनदयाल मार्ग पर नई जगह अलॉट की जा चुकी है, वहां निर्माण कार्य चल रहा है. सेवादल का दफ्तर खाली करने के लिए दी गई समय सीमा बार-बार बढ़ाई गई क्योंकि कोरोना के कारण नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य रोकना पड़ा था. अभी भी नई बिल्डिंग का काम अधूरा है. फिलहाल सेवादल का दफ्तर 5 रायसीना मार्ग स्थित NSUI के दफ्तर में ही शिफ्ट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Delhi Corona Update: फिर बढ़े कोरोना के मामले, सीएम केजरीवाल ने कहा-स्थिति पर नजर

दिल्ली में कांग्रेस के पास हैं तीन बिल्डिंग

जान लें कि फिलहाल कांग्रेस के पास दिल्ली में तीन बिल्डिंग हैं. कांग्रेस का मुख्यालय 24, अकबर रोड और सेवादल का दफ्तर 26, अकबर रोड पर है. इसके अलावा तीसरी बिल्डिंग 5 रायसीना मार्ग पर है, जहां NSUI का दफ्तर है.

कांग्रेस के सभी दफ्तर होंगे शिफ्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पंडित दीनदयान मार्ग पर बन रही नई बिल्डिंग में कांग्रेस के सभी दफ्तर शिफ्ट हो जाएंगे. शिफ्ट होने का काम इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा. नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य फाइनल फेज में है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news