कांग्रेस ने राजस्थान (Rajasthan) के पार्टी संगठन में किसी टकराव की खबर से इनकार किया है. पार्टी ने कहा कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी दूर करने का रास्ता निकाल लिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस ने राजस्थान (Rajasthan) के पार्टी संगठन में किसी टकराव की खबर से इनकार किया है. पार्टी ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट नाराज (Sachin Pilot) नहीं हैं. पार्टी ने यह भी कहा कि राज्य कैबिनेट और सरकार के निगमों- बोर्ड में खाली पदों को जल्द ही बातचीत करके भरा जाएगा.
पार्टी महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने कहा कि सचिन पायलट के साथ उनकी रोजाना बातचीत हो रही है. माकन ने दावा किया कि पायलट समर्थक विधायकों की कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि सबकी बात सुनी जा रही है. सबके साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
माकन (Ajay Maken) ने कहा, ‘जो रिक्त पद हैं, चाहे वह कैबिनेट में हों या बोर्डों- निगमों में हों. सबसे बातचीत करके उनको जल्द ही भरा जाएगा. इसके लिए जल्द ही नियुक्तियां की जाएंगी.’ सचिन पायलट की नाराजगी से जुड़े सवाल पर माकन ने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है. मेरी उनसे रोज बात हो रही है. अगर वह नाराज होते तो क्या हमारी बात होती?’
बताते चलें कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी की खबरों के बीच उनके समर्थक विधायकों ने पिछले साल उठाए गए मुद्दों के समाधान में देरी पर नाराजगी जताई है. पायलट के करीबी करीब आधा दर्जन विधायकों ने बृहस्पतिवार को सिविल लाइन्स स्थित उनके निवास पर उनसे मुलाकात भी की.
ये भी पढ़ें- Rajasthan में सियासी हलचल तेज हुई, Sachin Pilot आज Priyanka Gandhi से कर सकते हैं मुलाकात
इन अटकलों के बीच पायलट शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. हालांकि उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री पारिवारिक कारणों से अक्सर दिल्ली के दौरे पर जाते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के बाद पायलट (Sachin Pilot) और उनके समर्थक विधायकों की कथित नाराजगी की अटकलों को बल मिला है.
LIVE TV