भारत में थम नही राहा Corona का कहर, बीते 24 घंटोॆं में 512 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1800042

भारत में थम नही राहा Corona का कहर, बीते 24 घंटोॆं में 512 लोगों की मौत

देशभर में कोरोना (Corona) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. एक तरफ कोरोना के नए मामले (Corona Cases) तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं मृत्य दर में बीते कई दिनों से कोई सुधार देखने को नही मिल रहा है.

भारत में थम नही राहा Corona का कहर, बीते 24 घंटोॆं में 512 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. एक तरफ कोरोना के नए मामले (Corona Cases) तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं मृत्य दर में बीते कई दिनों से कोई सुधार देखने को नही मिल रहा है. बीते 24 घंटो में ही कोरोना के 36652 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 512 लोग जान (Corona Death) गंवा चुके हैं.

  1. कोरोना से मरने वालों की संख्या फिर 500 पार
  2. अब तक ठीक हुए 90,58,822  मरीज
  3. रिकवरी रेट में आया सुधार

 

ठीक हुए 90 हजार से ज़्यादा मरीज

कोरोना से देशभर में अब तक कुल 96 लाख 8 हजार 211 लोग कोरोना से संक्रमित(Corona Cases) हो चुके हैं वहीं अब तक कुल 1 लाख 39 हजार 700 लोगों की मौत कोविड(Corona Death) के चलते हुई है.हालांकि इस से अब तक 90,58,822 लोग ठीक भी हुए हैं.

 

ये भी पढ़ें: यहां अगले हफ्ते से मिलनी शुरू हो जाएगी Corona Vaccine, चुनौती भी नहीं है कम

 

24 घंटो में 512 लोगों की कोविड से मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) से मिली जानकारी के मुताबिके बीते 24 घंटो में 512 लोगों की कोविड (Covid -19)से मौत हुई जिस से अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,39,700 तक पहुँच गई है.

 

रिकवरी रेट(Recovery Rate) में आया सुधार

बीते कई दिनों से कोरोना के मृत्यु दर (Corona Death Rate)में कोई सुधार नही आया है. अभी भी कोविड से मरने वालों की दर 1.45% पर ही है.हालांकि रिकवरी रेट (Recovery Rate) पहले से बेहतर हुआ है. शुक्रवार को जहां कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.20 था वहीं आज वो बढ़ कर 94.28 हो गया है.

 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news