राजधानी दिल्ली में कोविड का कहर जारी, जानिए Latest Update
Advertisement
trendingNow11085305

राजधानी दिल्ली में कोविड का कहर जारी, जानिए Latest Update

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना (Corona) के 2,779 नए मामले आने के कारण दिल्ली वासियों की चिंता बरकरार है. 24 घंटे में 38 मौत (Deaths) के मामलों को देखते हुए सबकी हालत खराब हो रही है. 

दिल्ली में 24 घंटे में 2,779 नए कोरोना के मामले

नई दिल्ली: दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों (Active Corona Patients) की संख्या 18,729 हुई है जबकि होम आइसोलेशन (Home Isolation) में 14,328 मरीज हैं. आइए जानते हैं दिल्ली के कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) के आंकड़े क्या कहते हैं...

  1. दिल्ली में कोरोना के 2,779 नए मामले
  2. 38 मौत के मामलों ने किया नाक में दम
  3. कोरोना डेथ रेट 1.41%

24 घंटे में कैसा रहा हाल ?

आपको बता दें कि 24 घंटे में 2,779 नए कोरोना के मामले (New Corona Cases) सामने आए हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमण दर (Corona Infection Rate) 6.20% रहा. 24 घंटे में 38 मरीजों की मौत (Deaths) हो चुकी है जिसके बाद कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,865 हुआ.

ये भी पढें: रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, जानिए किस जगह का है ये मामला

रिकवरी दर 97.56% हुआ

सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 18,729 हुई और सक्रिय कोरोना मरीजों की दर (Rate Of Active Corona Patients) 1.02% हो गई है. आपको बता दें कि रिकवरी दर (Recovery Rate) 97.56% रहा. होम आइसोलेशन में 14,328 मरीज रह रहे हैं. 24 घंटे में 2,779 केस सामने आने से इसका कुल आंकड़ा 18,30,268 हो चुका है. कोरोना डेथ रेट (Corona Death Rate) 1.41% है. कंटेनमेंट जोन्स (Containment Zones) की संख्या 38,046 हो चुकी है.

ये भी पढें: भारत के गलत नक्शे पर WHO को देना पड़ा डिस्क्लेमर, जानें सफाई में क्या कहा

24 घंटे में हुए 44,847 टेस्ट

24 घंटे में 5,502 मरीज डिस्चार्ज (Discharge) हुए हैं जिसके बाद इसका कुल आंकड़ा 17,85,674 हुआ. इसके अलावा 24 घंटे में 44,847 टेस्ट हुए जिसमें 40,476 RTPCR टेस्ट (RTPCR Test) और 4,371 एंटीजन टेस्ट (Antigen Test) शामिल हैं और इसका कुल आंकड़ा 3,49,02,560 हो गया. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news