कोरोना: केरल में फिर बढ़ेगी सख्ती, ज्यादा संक्रमण वाले क्षेत्रों में लगेगा Lockdown
Advertisement
trendingNow1989855

कोरोना: केरल में फिर बढ़ेगी सख्ती, ज्यादा संक्रमण वाले क्षेत्रों में लगेगा Lockdown

केरल में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. हालात सुधारने के लिए राज्य में फिर सख्ती होने वाली है. कोरोना से ज्यादा प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन (Lockdown) लगने जा रहा है.

फाइल फोटो साभार: Reuters

तिरुवनंतपुरम: केरल के जिन इलाकों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का प्रकोप ज्यादा है, वहां विशेष रूप से कड़े लॉकडाउन (Lockdown) प्रतिबंध लागू किये जाएंगे. मुख्य सचिव वी.पी जॉय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया कि जिन क्षेत्रों में ‘वीकली इनफेक्शन पॉपुलेशन रेशियो’ (WIPR) 10 से ज्यादा है, वहां कड़े प्रतिबंध लागू होंगे. 

  1. केरल में कोरोना का प्रकोप जारी
  2. दोबारा लॉकडाउन लगाने की तैयारी
  3. छोटे कंटेनमेंट जोन की होगी पहचान

DDMA करेगा ऐसी जगहों की पहचान

आदेश के अनुसार डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा हर सप्ताह ऐसे स्थानों की पहचान की जाएगी जहां कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का प्रकोप ज्यादा है. आदेश में कहा गया कि वेबसाइट और अन्य माध्यमों से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी दी जाएगी. आदेश के मुताबिक, इसके बाद डिसिट्रिक्ट कलक्टर दिशा निर्देशों के अनुसार, छोटे कंटेनमेंट जोन की पहचान करेंगे और वहां लॉकडाउन (Lockdown) के प्रतिबंध लागू करेंगे. 

यह भी पढ़ें: गाड़ी चलाते समय ये कागज साथ लेकर चलना न भूलें, नहीं तो हो सकती है जेल

राज्य में कोरोना की स्थिति

रविवार को केरल में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 19,653 नए मामले सामने आए और महामारी से 152 और मरीजों की जान चली गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 45,08,493 हो गए और मृतकों की संख्या 23,591 पर पहुंच गई. केरल में अभी Covid-19 के 1,73,631 मरीज इलाज करा रहे हैं.

LIVE TV

Trending news