दिल्ली (Delhi) में आज से 18 से 45 की उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) शुरू हो गया है. इसके लिए 76 स्कूलों में सेंटर बनाए गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में आज से 18 से 45 की उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कई सेटर्स पर घूमकर अभियान का जायजा लिया.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, 'आज दिल्ली सरकार के 76 स्कूलों के 301 सेंटर में 18-45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का प्रोग्राम शुरू हुआ है. हम इसे 300 स्कूलों तक लेकर जाएंगे. हमें जैसे-जैसे और वैक्सीन मिलेगी, हम इसे बढ़ाते जाएंगे.'
दिल्ली:उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विनोद नगर के एक #COVID19 वैक्सीनेशन सेंटर में चल रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया। मनीष सिसोदिया ने कहा, "आज दिल्ली सरकार के 76 स्कूलों में 301 सेंटर में 18-45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू हुआ है।" pic.twitter.com/foynaVnoKd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, 'हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आई हैं. आज हमने वैक्सीनेशन के लिए 45,150 लोगों को अपॉइंटमेंट दिया है. वैक्सीन (Corona Vaccine) की और खेप आने के बाद इस संख्या को बढ़ा दिया जाएगा.'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को रविवार को केवल 440 MT ऑक्सीजन मिली, जो कि उसके लिए तय कोटे 590 MT से काफी कम थी. जबकि केजरीवाल सरकार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लगातार बेड की संख्या में वृद्धि की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi: 18+ के सभी लोगों का फ्री में होगा कोरोना वैक्सीनेशन, सीएम Arvind Kejriwal ने किया ऐलान
डिप्टी सीएम ने कहा, 'हमें ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने वाले साधन की तुरंत जरूरत है. इसके लिए हम आर्मी, केंद्र सरकार, उसके तमाम विंग और प्राइवेट सेक्टर के टच में हैं. वहां से हमें काफी मदद मिल रही है.'
VIDEO