Corona Data India: नए कोरोना मरीजों के आंकड़े में लगातार कमी जारी, कई दिन बाद घटा मौत का आंकड़ा
Advertisement
trendingNow1905601

Corona Data India: नए कोरोना मरीजों के आंकड़े में लगातार कमी जारी, कई दिन बाद घटा मौत का आंकड़ा

Corona Data India 23 May death toll down: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.40 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. वहीं 3741 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.40 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज (Covid-19 Patients) सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान 3741 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. देश में बीते कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) की तुलना में रिकवरी रेट बढ़ रहा है लेकिन कोरोना से हो रही मौतों की संख्या में कई दिन बाद गिरावट आई है. इसी दौरान पिछले 24 घंटे में 3,55,102 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. 

देश का कोरोना बुलेटिन

पिछले 24 घंटों में कुल 2,40,842 नए केस दर्ज हुए हैं. इसी तरह देश में कुल 19,50,04,184 लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लग चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में शनिवार तक कोरोना वायरस के लिए 21,23,782 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 32,86,07,937 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

कुल केस:  2,65,30,132
कुल ठीक: 2,34,25,467
कुल मौत:  2,99,266 
एक्टिव केस: 28,05,399

ये भी पढ़ें- Corona ने मई में मचाया सबसे ज्यादा कहर, 21 Days में 70 लाख से ज्यादा Case दर्ज, 83 हजार लोगों की गई जान

28 लाख के करीब एक्टिव केस

केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. वहीं एक्टिव केस की बात करें तो ये आंकड़ा अभी 28,05,399 लाख है. इसी तरह देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 87% से अधिक है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.12% है. इसी तरह शनिवार की बात करें तो कल देश में 24 घंटे में कोरोना के 2.57 लाख से अधिक नए केस सामने आए थे और 4192 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज हुई थी.

 

ये भी पढे़ं- कोरोना वेरिएंट B.1.617.2 पर Oxford/Astrazeneca वैक्सीन की सिंगल डोज नाकाफी, UK स्टडी में खुलासा

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news