Covid-19: देश में फिर से बढ़ने लगे Corona के मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 41,806 नए केस
Advertisement
trendingNow1942484

Covid-19: देश में फिर से बढ़ने लगे Corona के मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 41,806 नए केस

Coronavirus Latest Update: देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) पिछले 24 दिनों से 3 फीसदी से कम बना हुआ है. वहीं रिकवरी रेट 97.28 फीसदी है.

फाइल फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के नए 41,806 मामले सामने आए, वहीं 581 लोगों को वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी. हालांकि इस दौरान 39,130 लोग कोरोना वायरस से रिकवर हो गए.

  1. 39 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाया गया टीका
  2. बीते 24 घंटे में वायरस के कारण 581 लोगों की मौत
  3. कोरोना वायरस से 39,130 लोग रिकवर हुए

देश में अभी भी कोरोना के इतने एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के कुल 3,09,87,880 मामले रजिस्टर हो चुके हैं, वहीं 3,01,43,850 मरीज संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं. देश में अभी कोविड-19 के एक्टिव मामलों (Active Cases of Coronavirus) की संख्या 4,32,041 है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4,11,989 तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- पोखरण में दबोचा गया ISI एजेंट, कई सीक्रेट दस्तावेज और आर्मी एरिया का मैप बरामद

भारत में तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन अभियान

गौरतलब है कि भारत में वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चल रहा है. देश में अब तक 39,13,40,491 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. बुधवार को 34,97,058 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 43.80 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

दो फीसदी के करीब पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

जान लें कि भारत में कोरोना से रिकवरी रेट इस वक्त 97.28 फीसदी है, जबकि पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.15 प्रतिशत हो गया है. पिछले 24 दिनों से पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- मशहूर फुटबॉलर मेसी ने किया बीड़ी का विज्ञापन! सच्चाई जानकर छूट जाएगी हंसी

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 8,602 नए मामले सामने आए और 170 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 61,81,247 हो गए और मृतकों की संख्या 1,26,390 हो गई. इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में 7,243 मामले आए थे और 196 लोगों की मौत हुई थी. पिछले 24 घंटों में 6,067 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,44,801 हो गई.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news