Live: कल से आज तक कोरोना के 386 नए केस, तबलीगी जमात की वजह से मामले बढ़े
Advertisement
trendingNow1661603

Live: कल से आज तक कोरोना के 386 नए केस, तबलीगी जमात की वजह से मामले बढ़े

भारत में इस तरह कोरोना के 1637 मामले अब तक सामने आए हैं. इनमें से 133 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है.

दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 56 हजार हो गई है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में यानी कल से आज तक 386 नए केस बढ़े हैं. लेकिन इसके साथ ही कहा कि ये केस राष्‍ट्रीय स्‍तर पर नहीं बढ़े लेकिन तबलीगी जमात के मामले सामने आने के बाद कोरोना के मामले बढ़े. तबलीगी जमात के कई संदिग्‍धों की अभी जांच जारी है. इसके साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन आजकल नहीं करना चाहिए और ना ही किसी को इसमें शिरकत करनी चाहिए. अब तक देशभर में 47 हजार टेस्‍ट हो चुके हैं. 80 हजार नए आइसोलेशन बेड तैयार होने वाले हैं. 21,486 राहत शिविर केंद्र बनाए गए हैं. भारत में इस तरह कोरोना के 1637 मामले अब तक सामने आए हैं. इनमें से 133 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है.

  1. महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक महिला की कोरोना से मौत
  2. महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हुई
  3. महिला ने नहीं मानी थी डॉक्टर की सलाह, नहीं गई अस्पताल

LIVE UPDATES 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 240 की बढ़त हुई है. कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1637 हो गई है. इसमें से 1466 लोग अभी भी संक्रमित हैं जबकि 133 ठीक हो चुके हैं. और 38 की मौत हो गई है. 

नांदेड़ से भी 13 लोगों ने निजामुद्दीन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. दिल्ली पुलिस ने नादेड़ पुलिस को जानकारी दी है. नांदेड़ पुलिस को 13 में से एक शख्स के बारे में जानकारी मिल गई है. वह नादेड़ के हिमायत नगर का रहने वाला है. उसे वहीं नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस बाकी बचे 12 लोगों की तलाश कर रही है. 

- महाराष्ट्र के अहमदनगर से निजामुद्दीन में हुए तबलीकी जमात कार्यक्रम में 34 लोग शामिल हुए थे. पुलिस ने इन सभी लोगों को मंगलवार शाम को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया था. सभी के ब्लड सैंपल कोरोना वायरस के जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 2 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. 

ओडिशा में 4 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक चारों मरीज दुबई से भारत लौटे हैं.

बिहार में कोरोना पॉजिटिव दो और मरीज मिले में. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. दोनों मरीज विदेश यात्रा से लौटे थे. 

- मुंबई से सटे डोंबीवली इलाके में एक महिला की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है. महिला 11 मार्च को आस्ट्रेलिया से लौटी थी और 25 मार्च से उसकी तबीयत खराब होनी शुरू हुई. महिला को पहले एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से उसे कस्तूरबा हॉस्पिटल जाने की सलाह दी गई. लेकिन महिला कस्तूरबा ना जाकर फिर से घर लौट गई थी. 

- बिहार में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए. बिहार के सीवान में 4 और गया में एक कोरोना संक्रमित मिला. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.  

- दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 120 पहुंची. 24 मरीज निजामुद्दीन मरकज से निकले हुए. 23 नए मरीज सामने आए.महाराष्ट्र में कुल मामले 302 हुए. केरल में 7 नए मामलों के साथ 215 हुई संख्या.

- तबलीगी जमात पर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. मौलाना साद समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 

- दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 56 हजार हो गई है. जबकि 42 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा एक लाख 77 हजार पहुंच गया है. 

LIVE TV

Trending news