देशभर में 40 लाख के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, केंद्र ने दी राज्यों को ये अहम सलाह
Advertisement

देशभर में 40 लाख के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, केंद्र ने दी राज्यों को ये अहम सलाह

कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक देशभर में 69,561 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 1,089 लोगों की मौत हुई है. हालांकि रिकवरी रेट बढ़कर 77.23 प्रतिशत हो गया है.

फोटो साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86,432 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के अब तक कुल 40,23,179 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. जबकि अब तक ठीक हुए संक्रमित मरीजों की संख्या 31,07,223 तक पहुंच गई है.

कोरोना से अब तक देशभर में 69,561 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 1,089 लोगों की मौत हुई है. हालांकि रिकवरी रेट बढ़कर 77.23 प्रतिशत हो गया है. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

इस बीच केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के उन 15 जिलों में उचित तरह से कंटेनमेंट जोन का निर्धारण करने, होम क्वारंटीन में रहने वालों की प्रभावी निगरानी करने और पर्याप्त संख्या में नमूनों का परीक्षण करने के साथ ही निर्बाध रूप से मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने को कहा, जहां कोविड-19 संबंधी मौत और संक्रमण के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

दरअसल आंध्र प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के इन 15 जिलों में पिछले चार सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों, उपचाराधीन मामलों और म‍ौत के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. इन जिलों में चित्तूर, प्रकासम, मैसूर, बेंगलुरु शहरी, बेल्लारी, कोप्पल, दक्षिण कन्नड, दावणगेरे, लुधियाना, पटियाला, चेन्नई, कोयंबटूर, सेलम, लखनऊ और कानपुर नगर शामिल हैं.

ये भी पढ़े- कोरोना वैक्सीन के दावों के बीच WHO ने बताया कब सुनने को मिलेगी ‘अच्छी खबर’

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से तीन और मरीजों की मौत हो गई और इस महामारी के 1,559 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मृतकों की संख्या अब 447 पहुंच गई है जबकि मामलों की कुल संख्या बढ़कर 48,039 हो गई है.

इसके अनुसार राज्य में इस बीमारी से 32,043 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 15,549 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

वहीं उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 831 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 23,011 पहुंच गई. इसके अलावा 12 और मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गई. उत्तराखंड में अब तक कुल 15,447 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 7,187 अभी एक्टिव केस हैं.

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 215 नए मामले सामने आए और इस महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद राज्य में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,831 हो गई और मृतकों की संख्या 49 पहुंच गई.

विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अभी 1,815 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 4,920 मरीज ठीक हो चुके हैं.

वहीं पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,498 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 49 और मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 60,013 हो गई और मृतकों की संख्या 1,739 पर पहुंच गई.

पंजाब राज्य सरकार की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 1,272 और मरीज ठीक हो गए. राज्य में अब तक कुल 42,543 मरीज ठीक हो चुके हैं. पंजाब में अभी 15,731 मरीजों का इलाज चल रहा है.

ये भी देखें-

Trending news