COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच Nagpur के बाजार में दिखी ऐसी भीड़, 15 मार्च से होना है Lockdown
Advertisement
trendingNow1864867

COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच Nagpur के बाजार में दिखी ऐसी भीड़, 15 मार्च से होना है Lockdown

Nagpur Lockdown: लॉकडाउन एक हफ्ते का होगा जिसकी वजह से बाजार में खरीदारी करने वालों का जमावड़ा लग गया है और इससे कोरोना के मामलों के और ज्‍यादा बढ़ने की आशंका है.

COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच Nagpur के बाजार में दिखी ऐसी भीड़, 15 मार्च से होना है Lockdown

नागपुर: महाराष्‍ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग शहरों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है जिससे कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके, लेकिन लोग यहां कोविड से जुड़े एहतियाती नियमों को भूलते जा रहे हैं. नागपुर जहां 15 मार्च से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगने जा रहा है, वहां के एक बाजार की कुछ तस्‍वीरें सामने आई हैं. यहां हजारों की संख्‍या में लोग कॉटन मार्केट में खरीदारी करने पहुंचे. नागपुर के इस मार्केट में कहीं भी सोशल डिस्‍टेंसिंग नजर नहीं आ रही है. 

लॉकडाउन एक हफ्ते का होगा जिसकी वजह से बाजार में खरीदारी करने वालों का जमावड़ा लग गया और इससे कोरोना के मामलों के और ज्‍यादा बढ़ने की आशंका है.

औरंगाबाद में 48 घंटे का सख्त लॉकडाउन

औरंगाबाद में पिछले 1 महीने से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.  इस चिंता को लेकर प्रशासन ने 11 मार्च से 4 अप्रैल तक आंशिक लॉकडाउन लगाया है. इसमें हर शनिवार और रविवार को सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. आज 13 मार्च को पहला शनिवार है. लॉकडाउन में जरूरी सेवाएं छोड़कर सभी बाजार पूरी तरह से बंद हैं. 

महाराष्‍ट्र में कोरोना के मामले

कल महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना 15,817 नए केस सामने आए. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़कर अब 22,82,191 हो गई. पिछले  24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना से 56 मौतें हुई हैं. कल के आंकड़ों के मुताबिक,  महाराष्ट्र में कोरोना  से मरने वालों की संख्या अब  52723 हो गई है. महाराष्ट्र में 12 मार्च को 11,344 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. महाराष्ट्र में अब तक 21,17,744  मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.  मुंबई में कल पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के  रिकार्ड 1,647 नए केस आए हैं.  इसी के साथ मुंबई में कोरोन पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर 3,40,290 हो गई है. कल पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में कोरोना से 4 मौतें हुईं.  मुंबई में कोरोना से अब तक कुल 11,523 मौतें हो चुकी हैं. 

इस साल एक दिन में सामने आए सबसे ज्‍यादा केस

देश में शनिवार को कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए. यह आंकड़ा इस वर्ष एक दिन में सामने आए मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,13,33,728 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या गत 83 दिन में सबसे अधिक है. इससे पहले 20 दिसंबर को 26,624 लोगों के 24 घंटे में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

24 घंटे में 140 मरीजों की मौत

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 140 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक देश में इस महामारी से 1,58,446 लोगों की जान जा चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस समय 2,02,022 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 1.74 प्रतिशत है. वहीं, नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट आई है और यह 96.82 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

शुक्रवार को की गई 8,40,645 सैंपल्‍स की जांच 

मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,09,73,260 हो गई है. वहीं, संक्रमितों में मृत्युदर 1.40 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,58,39,273 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 8,40,645 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news