देशभर में बढ़े कोरोना के नए मामले, बीते 24 घंटे में आंकड़ा पहुंचा 1 लाख के पार
Advertisement
trendingNow11064678

देशभर में बढ़े कोरोना के नए मामले, बीते 24 घंटे में आंकड़ा पहुंचा 1 लाख के पार

Covid-19 Latest Update: बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 30 हजार से ज्यादा संक्रमित रिकवर हो गए हैं. हालांकि संक्रमण दर बढ़कर 7.74 फीसदी हो गई है.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 (Covid-19) के नए 1 लाख से  ज्यादा मामले सामने आए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) बढ़कर 7.74 फीसदी हो गया है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.54 प्रतिशत है. देश में अब तक 68.68 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

  1. देश में इस वक्त हैं कोरोना के 3 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
  2. भारत में दी जा चुकी हैं 150 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज
  3. घबराने की जरूरत नहीं है- रणदीप गुलेरिया

देश में हैं कोरोना के इतने एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख 17 हजार 100 मामले सामने आए हैं. कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या 3 लाख 71 हजार 363 हो गई है. ये संख्या भारत में अब तक आए कुल मामलों का 1 फीसदी है. भारत में कोरोना से रिकवरी रेट 97.57 फीसदी हो गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 30 हजार 836 संक्रमित रिकवर हुए हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 करोड़ 43 लाख 71 हजार 845 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बालों पर थूकना जावेद हबीब को पड़ा भारी, महिला आयोग ने लिया कड़ा एक्शन

वैक्सीनेशन में भारत ने बनाया रिकॉर्ड

वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने रिकॉर्ड बना लिया है. भारत ने 150 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज देने की उपलब्धि हासिल कर ली है. देश में अब तक 154.32 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

अस्पतालों की तरफ नहीं भागना है- रणदीप गुलेरिया

इस बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. ये माइल्ड बीमारी है. दवाई इकट्ठा नहीं करनी है. अस्पतालों की तरफ नहीं भागना है.

ये भी पढ़ें- पत्थर में बदल रहा इस आदमी का शरीर, अजीबोगरीब बीमारी से हुई ऐसी हालत

अगर देश की राजधानी की बात करें तो दिल्ली में गुरुवार को 15 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. देश की राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 15 हजार 97 नए केस सामने आए थे. इस दौरान 6 मरीजों की मौत हो गई थी. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर साढ़े 15 फीसदी से ज्यादा है. दिल्ली में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 25 हजार 127 हो गई है.

LIVE TV

Trending news