Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है और नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर 2.14 फीसदी पर पहुंच गई है, जिसके बाद अब लॉकडाउन का दौर खत्म करने की तैयारी है.
सूत्र के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण की दर कम होने के बाद लॉकडाउन में 1 जून से छूट दी जाएगी, हालांकि यह अनलॉक लिमिटेड हो सकता है और आंशिक छूट दी जा सकती है. 1 जून से दिल्ली सरकार कंस्ट्रक्शन से जुड़ी दुकानों, हार्डवेयर शॉप, मेंटेनेन्स और रिपेयर से जुड़ी दुकानों को खुलने की इजाजत मिल सकती है. वहीं मॉल, स्पा, जिम के खुलने पर अभी सहमति नहीं बन पाई है.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार (25 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे में कोविड-19 से 1568 लोग संक्रमित हुए, जबकि इस दौरान 156 लोगों की जान गई और 4251 मरीज रिकवर हुए. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 1374682 लोग ठीक हुए हैं और 23565 मरीजों की मौत हुई है. इस समय शहर में 21739 मरीजों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से ठीक होने के बाद भी हो सकती हैं गंभीर समस्याएं, इन लक्षणों को ना करें इग्नोर
25 मई को दिल्ली में 1568 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि 156 मरीजों की कोरोना से जान गई.
24 मई को दिल्ली में 1550 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 207 मरीजों की मौत हो गई थी.
23 मई को 1649 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 189 कोरोना मरीजों की जान चली गई थी.
22 मई को 2260 नए मामले आए थे और 182 मरीजों की मौत हुई थी.
21 मई को 3009 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और 252 मरीजों की मौत हुई थी.
20 मई को 3846 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 235 मरीजों की मौत हो गई थी.
लाइव टीवी