Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 48,698 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,83,143 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में वायरस से 1,183 लोगों की मौत हुई, इससे देश में कुल मौतों की संख्या 3,94,493 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 64,818 संक्रमित कोरोना से रिकवर हुए. जिसके बाद कुल रिकवर हुए लोगों की संख्या 2,91,93,085 हो गई.
India reports 48,698 new #COVID19 cases, 64,818 recoveries, and 1,183 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
Total cases: 3,01,83,143
Total recoveries: 2,91,93,085
Death toll: 3,94,493
Active cases: 5,95,565 pic.twitter.com/NIfDeKqKMm— ANI (@ANI) June 26, 2021
ये भी पढ़ें- पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के 2 साथी गिरफ्तार, ED ने PMLA के तहत की कार्रवाई
बता दें कि देश में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Case) की कुल संख्या 5,95,565 है. 86 दिन बाद कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6 लाख से कम हुई है. एक्टिव मामले कुल रजिस्टर्ड मामलों का 1.97 फीसदी हैं.
गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 61,19,169 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन (Vaccination) का आंकड़ा 31,50,45,926 हो गया.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन में ISI ने रची हिंसा की साजिश, खुफिया एजेंसी ने जारी किया अलर्ट
जान लें कि देश में संक्रमितों का रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़कर 96.72 फीसदी हो गया है. वहीं पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) घटकर 2.97 प्रतिशत हो गया है. लगातार 19 दिन बाद भी पॉजिटिविटी रेट घटकर 5 प्रतिशत से कम है.
LIVE TVr