सॉफ्टवेयर चेक-इन, बैगेज एवं आरक्षण का लेखा-जोखा रखने वाली पीएसएस सॉफ्टवेयर में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हजारों यात्रियों को समस्या झेलनी पड़ी.
Trending Photos
नई दिल्ली: एअर इंडिया ने कहा है कि उसके पैसेंजर सर्विस सिस्टम (पीएसएस) सॉफ्टवेयर के शनिवार को छह घंटे तक बंद रहने की वजह से कुल 155 उड़ानों में आज रात साढ़े आठ बजे तक औसतन दो घंटे की देरी होगी. विश्व भर के हजारों यात्रियों को शनिवार सुबह बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा जब एअरलाइन के पीएसएस सॉफ्टवेयर ने तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सुबह साढ़े तीन बजे से पौने नौ बजे तक काम करना बंद कर दिया. यह सॉफ्टवेयर चेक-इन, बैगेज एवं आरक्षण का लेखा-जोखा रखता है.
रात तक परिचालन हो सकता है सामान्य
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “155 उड़ानों के समय में औसतन दो घंटे की अवधि से रात साढ़े आठ बजे तक देरी होने की आशंका है.” एअरलाइन के प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अश्विनी लोहानी ने कहा कि उन्हें शनिवार रात तक परिचालन के सामान्य होने की उम्मीद है.
एअर इंडिया समूह रोजाना करीब 674 उड़ानों का परिचालन करता है. इस समूह में उसकी सहायक कंपनियां अलायंस एअर और एअर इंडिया एक्सप्रेस भी शामिल हैं.